लखनऊ में चाहिए अपना घर तो आइए इधर, रजिस्ट्रेशन चालू, सीएम योगी ने खुद किया उद्घाटन

लखनऊ में चाहिए अपना घर तो आइए इधर, रजिस्ट्रेशन चालू, सीएम योगी ने खुद किया उद्घाटन
लखनऊ में चाहिए अपना घर तो आइए इधर, रजिस्ट्रेशन चालू, सीएम योगी ने खुद किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ₹6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सस्ती आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना आज की आवश्यकता है.अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में 1.5 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा कि बेहतर Ease of Living एवं सस्ती आवासीय सुविधा, डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी शृंखला में आज वासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर लखनऊ में ₹6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया.  जनपद वासियों को बधाई!

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, आधे से ज्यादा है कब्जे में, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

Read Below Advertisement

CM ने कहा कि  20 वर्ष उपरांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहतरीन कार्य योजना के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नई आवासीय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मैं पूरे लखनऊ वासियों को और आने वाले समय में उन सभी महानुभावों को जो इस योजना से लाभा नित होने वाले हैं उन सभी को मैं हृदय से इस अवसर पर बधाई देता हूं. अपनी शुभकामनाएं देता हूं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बनेगी डबल लेन की सड़क, शुरू हुआ काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में 7000 करोड़ रुपए की लागत से इस बड़ी आवासीय स्कीम को लाने में सफलता प्राप्त की है और वह भी लखनऊ में जहां पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नजदीक हो एक्सप्रेसवे और लखनऊ रिंग रोड इससे जुड़ती हुई हो एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत वहां पर एजुकेशन के एक हब के रूप में स्थापित करने के लिए भी 100 एकड़ से अधिक भूमि आरक्षित की गई हो और हर एक तबके के लिए वहां पर हाईराइज आवासीय सुविधा के साथ-साथ खाली प्लॉट भी उपलब्ध करवाने देने की व्यवस्था वहां पर की गई हो एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है.

यह भी पढ़ें: UP Board Result: कॉपीयों की जाँच पूरी, इस दिन आएगा रिजल्ट!

उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छे आवास सुविधा प्राप्त हो इस ऑफ लिविंग बेहतर हो यह डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है प्रधान मंत्री मोदी जी ने पिछले 10 वर्ष में इस दिशा में देश के अंदर बड़े कदम बढ़ाए हैं आवासीय क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को लाकर के इसे अत्याधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ समय से पूर्व उपलब्ध कराना और सस्ते आवासी सुविधा उपलब्ध करवाना य आज की आवश्यकता है और उस आवश्यकता के अनुरूप
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ के अंदर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में अपने घर का ऐसे करें इंतजाम, कैंपस में ही होगा स्कूल, PM Aawas Yojna से उठा सकते हैं लाभ

सीएम ने कहा कि ई टेक्नोलॉजी में आज दुनिया बदल चुकी है जो आवास बनाने में पहले हमें एक हाई राइज बिल्डिंग को बनाने में पा वर्ष 10 वर्ष तक का समय लगता था आज कुछ ही महीनों में उसका स्ट्रक्चर खड़ा हो सकता है और लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है अभी दो वर्ष पहले लखनऊ में लाइट हाउस का एक अच्छा प्रोजेक्ट नगर निगम ने लखनऊ में लागू किया अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित यह योजना थी कोविड कालखंड के दौरान भी योजना का कार्य बंद नहीं हुआ.निरंतर आगे बढ़ता रहा और हमारा प्रयास होना चाहिए कि अनंत नगर योजना भी इसी प्रकार से नई तकनीक से युक्त हो

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ

On

ताजा खबरें

वाराणसी में रोपवे को लेकर बड़ी खबर, इतने किलो सामान के साथ कर सकेंगे सफर
27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर फेल! गोयनका साहब का रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे
यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- यूपी में बन गए हैं भू-माफियाओं के 'कमिश्नरेट'
यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ
यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियाँ, योगी सरकार लेगी एक्शन
यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस
यूपी में इस रूट पर बनेगी डबल लेन की सड़क, शुरू हुआ काम
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश
नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके