यूपी के इस जिले में शहरी क्षेत्र में होगा नवीनीकरण, विकास की रफ्तार होगी तेज
-(1).png)
मार्ग विस्तार और प्रभावित क्षेत्र
यूपी के हाथरस जिले में इसी शहर से गुजर रहे आगरा और अलीगढ़ राजमार्ग के आसपास के हिस्सों में इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है. लोक निर्माण विभाग की टीम ने इन हिस्सों पर नवनिर्माण करने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है इस पर 1.70 करोड रुपए से अत्यधिक राशि खर्चकर नया निर्माण करवाया जाएगा. इस दौरान शहर के नगला भुस से नगला उम्मेद के बीच सिंचाई विभाग के अधीन आने वाले करीब 1 किलोमीटर के रास्ते की हालत कई वर्षों से बेहद गंभीर बन चुका है. इस मामले को लेकर काफी लंबे समय से इसका नव निर्माण करवाने के लिए इसकी मांग की बात चल रही थी.
इस पूरे योजना को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम ने इसके निर्माण प्रस्ताव को बनाकर शासन को भेज दिया है. हालांकि इस प्रस्ताव में सड़क का फुटपाथ सहित नवनिर्माण करवाया जाएगा और साथ-साथ ही इस रास्ते की सिंचाई विभाग से लोक निर्माण विभाग टीम को हस्तांतरित करवाई जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अधिशासी अभियंता लोनिवि संजू वर्मा ने कहा है कि सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है अब इसको स्वीकृति मिलने का सभी को इंतजार है मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.
Read Below Advertisement
आर्थिक विकास, सुरक्षा में वृद्धि
सूत्रों के मुताबिक बताया गया विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अब तैयार की जा रही है जिसमें मार्गों का विस्तार तकनीकी और भूमि अधिग्रहण ऐसे तमाम सारे विवरण को शामिल किया गया है इसके लिए संबंधित जिलों में प्रशासन से भूमि के घाटा नंबर और नक्शे की जानकारी मांगी जा रही है भूमि अधिग्रहण की योजना होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. अब इस योजना से आगरा और अलीगढ़ के बीच की यात्रा करना सुविधाजनक हो पाएगा जिससे दोनों शहरों के बीच संपर्कता और विकास में वृद्धि व्यापक रूप से होगी जाम की समस्या में कमी आएगी और यात्रा समय से पूरा हो पाएगा
बेहतर सड़क संपर्कता से व्यापारिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि होगा और निर्माण कार्यों से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर शुरू हो जाएंगे, बेहतर सड़क संरचना से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. वर्तमान समय में आगरा और अलीगढ़ का मार्ग दो लाइन का है जिस पर यातायात का दबाव काफी गंभीर रूप से बना होता है इससे अक्सर जाम की स्थिति हमेशा से उत्पन्न होती रहती है जिससे समय की बर्बादी और ईंधन फिजूल खर्च होता है अब इस समस्या को लेकर निर्माण कार्य की योजना बनाई जा चुकी है जिससे यात्रा समय में कमी और सड़क सुरक्षा में बेहतर सुधार हो पाएगा.