यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन

यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट के दर्ज पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण करवाया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित करके तैयार की जाएगी. अब एनर्जी कंपनियां निर्माण कार्य और राज्य सरकार आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाएगी. 

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला बस अड्डा

यूपी के सहारनपुर जिले में बस अड्डा निर्माण को लेकर लंबे समय से चर्चा की जा रही थी लेकिन बस अटैक का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका हालांकि परिवार निगम के अधिकारी शासन से मिलने वाले रकम का इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे परिवार निगम को बस अड्डे के निर्माण के लिए 38 करोड रुपए की राशि की भूमिका बनाकर भेजा गया था इसके लिए शासन को डिमांड भी भेजी गई थी. अभी कुछ दिन पहले शासन की टीम ने दिल्ली रोड स्थित मां शांकभरी विहार कॉलोनी स्थित जमीन का निरीक्षण लगातार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: झांसी की सड़कों पर सुलगता गुस्सा: बिजली कटौती से तड़पते लोग, सड़क पर उतरे बच्चे-बुज़ुर्ग

इस माध्यम से बस अड्डे के निर्माण से यात्रियों को एक ही स्थान से तमाम जगहों के रूटों के लिए बस अब मिल पाएगी. इस शहर में बस अड्डे निर्माण को लेकर अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है दिल्ली रोड पर स्थित मां शांकभरी विहार कॉलोनी स्थित आवास विकास की जमीन में बस अड्डे का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित किया गया है. अब से कुछ माह पहले यूपी परिवहन निगम ने आवास विकास में लगभग लगभग 34 करोड रुपए की राशि से जमीन खरीदी थी. इसमें पी मॉडल पर जमीन को आधुनिक बस अड्डा बनाने की तैयारी है. हालांकि अभी तक महानगर में मानकमऊ , काशीराम कॉलोनी और रेलवे स्टेशन से बसों का संचालन सुचारू ढंग से किया जा रहा है.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में गांव से शहर तक अब आसान सफर, यात्रियों को मिलेगी राहत

पीपीपी मॉडल के तर्ज पर होगा निर्माण

इस परियोजना से जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा भी मिल पाएगी इस पहल से जिले के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला माना गया है. साथ ही साथ बसो के सड़कों पर खड़े होने से भयंकर जाम की समस्या स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ती है. इस दौरान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से बस स्टैंड का निर्माण कार्य तीव्र गति से की जा रही है तमाम विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में विकास परियोजनाओं को मिली हरी झंडी, बदलेगी की शहर की तस्वीर

बस स्टैंड में यात्रियों के लिए ऐसी, आधुनिक शौचालय, वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा और आवागमन की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए डिजिटल स्क्रीन आज की सुविधा तय की गई है. अब यात्रियों को एक ही स्थान से भिन्न-भिन्न रूटों के लिए आराम से बस की सुविधा मिल पाएगी. रोडवेज पर बसों का संचालन होने से यातायात व्यवस्था अत्यंत बिगड़ जाती है चालक अपनी मनमानी से बसों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं इसका खामियाजा जनता को भरना पड़ता है इस कारण रोजाना जाम की स्थिति भयंकर रूप से बनी रहती है रेलवे रोड पर इस समस्या का काफी बुरा हाल बना चुका है बसों को सड़क के किनारे लगा दिया जाता है बस अड्डे के निर्माण के बाद जाम के झाम से निजात मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में दो जिलों के 189 गांव होंगे विकास प्राधिकरण में शामिल, भेजा गया प्रस्ताव

On

ताजा खबरें

टूटी बसें, बिखरा सिस्टम: यूपी में हर सफर खतरे की घंटी क्यों बन गया है?
जातिवादी मानसिकता का ज़हर: महोबा में दलित दंपती पर अत्याचार की दिल दहला देने वाली घटना
गोरखपुर में पुलिस बनी गुंडा: ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, CCTV में कैद खाकी की गुंडागर्दी
इस गांव में मजबूरी बनी मजहब: हजारों लोगों का हो चुका है धर्म परिवर्तन
झांसी की सड़कों पर सुलगता गुस्सा: बिजली कटौती से तड़पते लोग, सड़क पर उतरे बच्चे-बुज़ुर्ग
लश्कर आतंकी सैफुल्ला की मौत पर गरमाई सियासत: बृजलाल बोले – अखिलेश यादव माफी मांगें
सरकारी दफ्तर में डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो! पत्नी के आरोपों से हड़कंप
यूपी के इस जिले में शहरी क्षेत्र में होगा नवीनीकरण, विकास की रफ्तार होगी तेज
यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन
यूपी के इस जिले में होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण, ग्रामीणों के लिए राहत भरी ख़बर