यूपी के इस जिले में विकास परियोजनाओं को मिली हरी झंडी, बदलेगी की शहर की तस्वीर
-(1).png)
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, उद्योग और यातायात का कायाकल्प
यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मेरठ इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा बैठक की है. इस समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करते हुए विकास को नया आयाम दिया जाएगा. इस दौरान 6 परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा चुका है. इस योजना के तहत ऐतिहासिक, औद्योगिक और शैक्षणिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए शहर का उत्तम विकास करवाया जाएगा. मेरठ स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब औद्योगिक विकास तक की यात्रा में महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है.
शैक्षणिक संस्थान, खेल उद्योग और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निकटता के कारण यह शहर विशेष पहचान अपने आप में रखता है. संस्कृति, व्यापार, खेल और शिक्षा प्रेरणादायी शहर के रूप में विकसित किया जाना अब महत्वपूर्ण है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए विकास प्राधिकरण नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर आवश्यक सभी कार्य को पूरा करें. पूरे शहर में सीसीटीवी की नजर हो और केवल डिजिटल होर्डिंग लगवाएं इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों के सहयोग से निगरानी तंत्र को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है. कैमरे में सभी फोटोग्राफ्स को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को बिना जांच पड़ताल की दी जाए. अगर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए तो सिटी बस सेवा में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित भी किया जाए. स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को सरकार करने के लिए डोर-टू-डोर गंदगी को साफ करवाया जाए.
Read Below Advertisement
मेरठ को मिलेगा नया रूप बदलेगी शहर की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है स्थानीय पार्कों का रखरखाव बेहतर किया जाए और वन तथा विक्टोरिया पार्क जैसे स्थलों को जीवंत बनाए रखना आवश्यक है. इसी दौरान मेरठ मंडप के निर्माण की आयोजन दृष्टि से महत्वपूर्ण समझकर बताते हुए कहा कि यह स्थल नगर की सांस्कृतिक गतिविधियों की पहचान के रूप में निखरेगा. रोड कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सीएम ने 52 किलोमीटर लंबी वेस्टर्न रिंग रोड तथा वेदव्यास पुरी से लोहिया नगर तक के इनर रिंग रोड को सुगम और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अत्यंत उपयोगी बताकर संबोधित किया. आगे उन्होंने बताया सीएम ग्रीड मेरठ परियोजना के अंतर्गत प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड में बदलने का प्रयास किया जा रहा है पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जाएगा
अब यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट भी तैयार हो ताकि बार-बार सड़कों की खुदाई न करने की आवश्यकता पड़े. मेरठ में परंपरागत के साथ-साथ आभूषण निर्माण का यहां काम भी होता है इस पारंपरिक कौशल को संगठित रूप में देते हुए ज्वैलरी हब के रूप में विकसित करने की उम्मीद जताई जा चुकी है इसके अंतर्गत कारीगर के लिए सजा कार्यस्थल, विपणन, आधुनिक उपकरण तथा सुरक्षा संबंधी ढांचा उपलब्ध करवाया जाएगा. अप सीएम ने बैठक के अंत में 2.0 के माध्यम से आम जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को शामिल किए गए तथ्यों को सराहना की और निर्देश दिया योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करना अति आवश्यक है. मेरठ को प्रदेश के अन्य नगरों के लिए एक प्रेरक उदाहरण बनाकर प्रस्तुत किया जाना अब वह समय आ चुका है.