यूपी में यह बस अड्डा होगा मॉल से कनेक्ट, यात्रियों को होगा फायदा

वाराणसी: कैंट रोडवेज बस स्टेशन के कायाकल्प का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. आधुनिक तकनीक और पीपीपी मॉडल के तहत अब यहां ग्राउंड फ्लोर पर अत्याधुनिक बस अड्डा और ऊपर की मंजिलों पर शॉपिंग मॉल व मल्टीप्लेक्स थियेटर बनाया जाएगा.
अब यात्री यहां बस पकड़ने के साथ-साथ शॉपिंग और फिल्म देखने जैसे अनुभव भी एक ही परिसर में ले सकेंगे. दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत कई प्रमुख शहरों के लिए बस सेवाएं यहां से संचालित की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मुंबई की एक निजी कंपनी को सौंपी है. सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत तैयार किए जा रहे इस प्रोजेक्ट का नक्शा भी अंतिम रूप ले चुका है. रोडवेज अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा, जिसे 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि पूरे प्रोजेक्ट के पूर्णरूप से विकसित होने में 5-6 साल तक का समय लग सकता है.
Read Below Advertisement
कैसा होगा नया बस अड्डा?
नए टर्मिनल को लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यहां करीब 10,561 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वर्कशॉप और अन्य आवश्यक ढांचों का निर्माण होगा. इस मल्टी-लेयर कॉम्प्लेक्स में एक ही छत के नीचे मनोरंजन, खाने-पीने, ठहरने और खरीदारी की सभी सुविधाएं एक साथ मिलेंगी.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:
- वातानुकूलित प्रतीक्षालय (AC Waiting Lounge)
- कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट
- होटल और रिटायरिंग रूम
- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
- मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर
- सामान रखने के लिए अमानती घर
- ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन
- हाई-स्पीड मुफ्त वाई-फाई सुविधा
- चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे
यह प्रोजेक्ट न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. कैंट बस स्टेशन अब सिर्फ सफर की शुरुआत नहीं बल्कि एक संपूर्ण ट्रांजिट एक्सपीरियंस बनकर उभरेगा.