यूपी में पुलिस हाई अलर्ट पर, इन जिलों में बढ़ी निगरानी

यूपी में पुलिस हाई अलर्ट पर, इन जिलों में बढ़ी निगरानी
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात

कश्मीर के पहलगाम शहर के पास मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम हमले को लेकर बैठक की. पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि CCS की भी बैठक लेंगे। इस बीच आतंकी हमले में मरने वालों की फुल लिस्ट जारी की गई है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 17 लोग घायल हैं. इनमें अलग.अलग राज्यों के लोग हैं. सबसे ज्यादा तादा महाराष्ट्र के पर्यटकों की है. मृतकों में एक कश्मीरी भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. अयोध्या, मथुरा-काशी समेत अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के यह सरकारी स्कूल बनेंगे आंगनबाड़ी, बच्चों को मिलेंगी यह सुविधा

ऐसे सभी स्थलों पर चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है. प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर पहले से कड़े सुरक्षा प्रबंध हैं. जम्मू-कश्मीर में हुई घटना के बाद सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा किए जाने के साथ ही चौकसी बढ़ाई गई है. महाकुंभ के दौरान खालिस्तानी आतंकी संगठन व आइएसआइ ने हमले का गहरा षड्यंत्र रचा था. एसटीएफ ने खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया था. प्रदेश में आतंकियों का नेटवर्क गहरा रहा है. इसके दृष्टिगत हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर संवेदनशील शहरों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है. एक उच्च स्तरीय बैठक में सभी जिलों में संदिग्धों की निगरानी बढ़ाए जाने व हर छोटी सूचना को भी वरिष्ठ अधिकारियों से साझा किए जाने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी के घरों में लगेंगी बायोगैस यूनिट, जल्द इन जिलो से काम होगा शुरू

धर्म पूछा और मार डाला...

पुलिस सूत्रों की मानें तो हमले को अंजाम 4 आतंकियों ने दिया इनमें से दो आतंकियों की पहचान हो गई है. एक आतंकी आदिल गुरी है जिसकी फोटो भी सामने आई है. आदिल गुरी 2018 में पाकिस्तान से वापस आया था. वहीं दूसरे आतंकी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है. इन दोनों के साथ दो और आतंकी हमले में शामिल थे. ये दोनों पाकिस्तानी है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF ने ली है. इन आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है.

यह भी पढ़ें: यूपी: बदलने जा रहा इस बड़े स्टेशन का नाम, चारबाग के बाद सबसे अधिक भीड़

आतंकियों ने पहले नाम पूछा धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं. पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. विशेष विमान से पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाए जाएंगे. इस हमले से पूरा देश गुस्से में हैं. इस बीच हमलावरों की तलाश तेज हो गई है. आर्मी के साथ साथ ब्त्च्थ् और जम्मू.कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है. आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।