यूपी: बदलने जा रहा इस बड़े स्टेशन का नाम, चारबाग के बाद सबसे अधिक भीड़
-(1)2.png)
यूपी में गोमती नगर जन कल्याण महासमिति की बैठक में गोमती नगर स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम रखने के लिए विचार विमर्श और तैयारी की जा रही है जिसमें सांसद राजनाथ सिंह ने यह सहमति दी इसके साथ-साथ स्टेशन पर उनकी प्रतिमा लगाने की बात भी कह डाली है इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ में वीजा केंद्र तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुरक्षा पर भी विचार किया गया है.
इस शहर में बदल जाएगा स्टेशन का नाम
जिसमें यही नहीं यहां उनकी विशाल प्रतिमा भी स्थापित करने की बात कह डाली है. इसके साथ-साथ राजधानी लखनऊ में वीजा केंद्र तथा लखनऊ एयरपोर्ट में अमेरिका इंग्लैंड सहित यूरोपीय देश को जाने वाली फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने का अपील भी किया गया था जिसमें इस पर रक्षा मंत्री ने भविष्य में ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी बखूबी से दिया है.
जानिए क्यों और कैसे होगा यह कार्य
इस योजना के माध्यम से वही बेहतर कार्य करने वाले महासमिति के सदस्यों और पदाधिकारी को भी भव्य रूप से सम्मानित किया जाएगा. महासमिति की दर्जन मांगों को पूरा करने पर सदस्यों ने सांसद राजनाथ सिंह को पुनः सा एक बार फिर से आभार और साधुवाद जाताया हैं. किसी कड़ी में डॉक्टर राघवेंद्र ने कहा है कि समतामूलक चौराहे पर पॉलिटेक्निक, फ्लाईओवर से गोमती नगर आने वाले वाहनों और विभूति खंड की तरफ से शहीद पथ पर क्लोवर लीफ और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से शहीद पथ कठौता चौराहे की तरफ आवाजाही के लिए एलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह को पहले दे दिया गया था.
इन सभी प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति लोक निर्माण विभाग टीम तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने प्रदान कर दी है इस दौरान अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह ने बताया है कि जल्द से जल्द महासमिति की स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है सिंह ने आगे कहा है कि वृष नागरिकों का भवन के नैनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण रूप से तीव्र गति के साथ की जा रही है जिसमें अंतिम चरण चल रहा है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।