गोरखपुर जिले के बदले डीएम, जाने कौन है नए जिलाधिकारी

गोरखपुर जिले के बदले डीएम, जाने कौन है नए जिलाधिकारी
गोरखपुर जिले के बदले डीएम, जाने कौन है नए जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर जिले को नया जिलाधिकारी (डीएम) मिल गया है. राजस्थान के रहने वाले 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का अगला डीएम नियुक्त कर‌ दिया गया है. इससे पहले वे गाजियाबाद जिले में डीएम के पद पर कार्यरत थे. दीपक मीणा का प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक रहा है. उन्होंने 2019 से 2022 तक सिद्धार्थनगर जिले में भी डीएम के रूप में काम किया था.

शिक्षा और कैरियर में मजबूत पकड़

15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक मीणा का शैक्षणिक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के बाद कुछ समय तक वे टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत रहे, परंतु इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: यूपी के यह सरकारी स्कूल बनेंगे आंगनबाड़ी, बच्चों को मिलेंगी यह सुविधा

कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं

दीपक मीणा ने अपने करियर में अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पदों पर काम करने के साथ-साथ वे मेरठ जिले में भी डीएम रह चुके हैं. उनकी गिनती ईमानदार और सख्त प्रशासनिक अधिकारियों में की जाती है.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर से इस रूट पर सड़क हीगी चौड़ी, इस क्षेत्र का होगा विकास

अब कृष्णा करुणेश का कार्यकाल हुआ समाप्त

गोरखपुर के मौजूदा डीएम कृष्णा करुणेश ने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था. बीते कई दिनों से उनके तबादले की चर्चा हो रही थी, जिसे अब औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है. उनका स्थान अब दीपक मीणा जिले का कार्यभार संभालेंगे और जल्द ही गोरखपुर में पदभार ग्रहण करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने वाराणसी में पर्यटन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया, अक्टूबर तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

On

About The Author