बस्ती में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, जाने कब तक रहेगा मानसून

बस्ती में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, जाने कब तक रहेगा मानसून
बस्ती में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, जाने कब तक रहेगा मानसून

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में इन दोनों बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है और मौसम काफी ठंडा है. प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्य बारिश हो रही है, जिससे पूरे जिले में गर्मी में काफी कमी हुई है. 

बारिश से हुई समस्या

बस्ती में बीते तीन दिनों से बारिश जा रही है. 29 जुलाई को रात करीब 8:00 बजे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने से जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. भारी बारिश हो जाने के कारण जिले के अधिकांश सड़क खराब हो चुकी हैं.

बिजली गिरने की आशंका 

बस्ती में अगले दो हफ्तों तक बारिश होने की संभावना है, इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना काफी अधिक है. मौसम विभाग द्वारा जिले में अलर्ट भी जारी किया गया है. इस मौसम के समय लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर निकलने से बचें.

WhatsApp Image 2025-07-29 at 8.22.57 PM (1)

कितने दिनों तक होगी बारिश? 

 

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो, प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में अगले एक हफ्तों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. 30 और 31 जुलाई से लेकर 1, 2, 3, 4 और 5 अगस्त तक जिले में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.

On

About The Author