लखनऊ से इन ट्रेन का बदला रूट, देखें किस स्टेशन पर मिलेगा स्टॉपेज

लखनऊ से इन ट्रेन का बदला रूट, देखें किस स्टेशन पर मिलेगा स्टॉपेज
लखनऊ से इन ट्रेन का बदला रूट, देखें किस स्टेशन पर मिलेगा स्टॉपेज

उत्तर प्रदेश: रेलवे द्वारा लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर कानकोर्स मार्ग से यातायात को 31 जुलाई से पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है. यह रोक अगले आदेश तक रहेगी. इस कारण कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से परिवर्तित कर दिया गया है.

यशवंतपुर-लखनऊ ट्रेन अब उतरेटिया से चलेगी

ट्रेन नंबर:- 22683 यशवंतपुर-लखनऊ जंक्शन और ट्रेन नंबर:- 22684 लखनऊ जंक्शन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अगस्त से 25 सितंबर तक लखनऊ के स्थान पर उतरेटिया स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन अब लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में धार्मिक स्थलों का दर्शन होगा आसान, जाने क्या-क्या है सुविधा

लखनऊ-गया एक्सप्रेस में देरी

ट्रेन नंबर:- 14260 लखनऊ-गया एक्सप्रेस को इस दौरान लखनऊ से 20 मिनट की देरी से प्रस्थान किया जाएगा. यात्रियों को समय का विषेश ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में भूमि सत्यापन के कार्य में तेजी, मिलेगा जाम से बड़ा छुटकारा

देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस का नया मार्ग

1 अगस्त से 25 सितंबर तक ट्रेन नंबर:- 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस भी लखनऊ जंक्शन नहीं आएगी. यह आलमनगर स्टेशन तक पहुंचेगी और फिर ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया होते हुए वाराणसी की ओर प्रस्थान करेगी. इसका स्टॉपेज सिर्फ आलमनगर और उतरेटिया में होगा.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के भी रूट में परिवर्तन 

ट्रेन नंबर:- 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी इसी अवधि में आलमनगर, ट्रांसपोर्ट नगर और उतरेटिया से होते हुए संचालित की जाएगी.

बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का नया शेड्यूल

ट्रेन नंबर:- 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, जो 3 अगस्त से 21 सितंबर तक चलेगी, अब मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर होकर चोगी जाएगी.

गोरखधाम और अन्य ट्रेनों में भी परिवर्तन

  • ट्रेन नंबर:- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 24 सितंबर तक नए रूट से संचालित की जाएगी.
  • ट्रेन नंबर:- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त से 25 सितंबर तक परिवर्तित रूट से संचालित की जाएगी.
  • ट्रेन नंबर:- 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, जो 2 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगी, उसे भी मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रूट से डायवर्ट किया गया है.

इन सभी ट्रेनों का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर रहेगा. रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वह अपनी यात्रा से पहले इन सभी जानकारियों को देख ले, जिससे उन्हें सफर के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

On

About The Author