उत्तर प्रदेश के इस जिले में धार्मिक स्थलों का दर्शन होगा आसान, जाने क्या-क्या है सुविधा
-(1).png)
यूपी में यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए परिवहन और राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की पहल कर रही है जिसमें हाईटेक तकनीकी, फ्री सामान सेवा तथा स्टेशन आधुनिकरण को शामिल किया जाएगा. इस दौरान सड़कों पर यात्रा के दौरान मुफ्त यात्रा सुविधा तथा महिलाओं के लिए आरक्षित सीट जैसे निर्णय यात्रियों को सरल और सुरक्षित, आरामदायक अनुभव दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
यात्रियों के लिए धार्मिक स्थलों तक होगा सफर आसान
पर्यटक को कैंट से बस आवश्यक रूप से मिल पाएगी यहां से बस अस्सी जाएगी. अब गंगा आरती के बाद पर्यटक अस्सी से दशाश्वमेध तक नौका बिहार तक आसानी से कर सकेंगे. फिर वापसी में अस्सी घाट जाकर शहर के तमाम हिस्सों में जा सकते हैं सबसे अंत में सारनाथ फिर वहां से कैंट छोड़ दी जाएगी सेवा में दो प्रकार की बस की व्यवस्था की गई है इसका संचालन एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है.
जानिए कहां-कहां से गुजरेगी इलेक्ट्रिक बस
इस योजना के अंतर्गत अगस्त में इसको प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है इसमें तीन से 5 वर्ष के बच्चों के लिए यह पैकेज 899 का तय किया गया है. इस दौरान 3 साल तक के बच्चों में इसमें निशुल्क यात्रा की जा सकेगी. अब काशी दर्शन सेवा में उन स्थलों का भी चयन किया जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा लोग जाना चाहते हैं.
अब इस पैकेज में पर्यटकों को एयर कंडीशन बस में आरामदायक यात्रा का भी अनुभव आसानी से मिल पाएगा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह बस कहां-कहां जाएगी अस्सी घाट पर सुबह की गंगा आरती, सारनाथ का भ्रमण, बौद्ध धर्म से जुड़े पुरातात्विक स्थल, फिर उसके बाद संकट मोचन दुर्गाकुंड तथा तुलसी मानस मंदिर फिर इस कड़ी में काल भैरव मंदिर फिर उसके बाद बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजा मां अन्नपूर्णा तथा मां विशालाक्षी तक के लिए बस का संचालन आवश्यक रूप से करवाया जा रहा है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।