Uttar Pradesh Weather: इन जिलो में भारी बारिश, देखें अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, हांलांकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना हैं.
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर
किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा असर?
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा तेज हवाओं, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
अगस्त में तराई क्षेत्रों पर होगा असर
विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई के बाद मॉनसून द्रोणी उत्तर की ओर खिसकने लगेगी. इस परिवर्तन के बाद बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा. अगस्त के पहले हफ्ते में तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है.
अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश
आने वाले 48 घंटों में प्रदेश में स्थित गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर, गाजीपुर, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, प्रयागराज, पीलीभीत, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, रायबरेली, मथुरा, आगरा और उनके अगर बगल के क्षेत्र में तेज हवाओं, गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.