यूपी के इस जिले में भूमि सत्यापन के कार्य में तेजी, मिलेगा जाम से बड़ा छुटकारा
-(1)2.png)
यूपी में वर्तमान समय में किसानों की भूमि अधिग्रहण की खबरें लगातार सुनने को मिल पा रही हैं. इस दौरान किसानों का विरोध मुख्य रूप से उचित मुआवजा तथा सहमति के अधिग्रहण, भूमि उपयोग का पारदर्शी ना होना, भूमि के चार गुना मूल्य की मांग तथा नए विधेयक के प्रावधानों की आलोचना को लेकर भी हो रही है.
भूमि सत्यापन के कार्य में तीव्र बढ़ावा
-(1).png)
इस दौरान बाईपास की जद में ग्राम बिड़वा, कस्तूरी, सकरौरा, ग्रामीण, कादीपुर, कूरी, मुंडेरवा, पारा, भभुआ, चंगेरिया, मसौलिया, पचमरी, गोनवा, हरिगवां, कुम्हरगढी़, करनैलगंज ग्रामीण, बसेहिया, कोचा कासिमपुर और अहिरौरा यह सभी गांव शामिल है. इस दौरान सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने कनैलगंज में किलोमीटर 25.40 से 38.60 के बीच लगभग लगभग 14 किलोमीटर लंबा बाईपास निर्माण करने की स्वीकृति दी गई थी इस दौरान जमीन अधिग्रहण से संबंधित कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है.
अब पूर्ण रूप से मिलेगी जाम से छुटकारा
इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से अध्यापित अधिकारी पंकज वर्मा ने बाईपास के मार्ग में पड़ने वाली भूमि की पूरी रिपोर्ट निर्माण करवरकर सत्यापन के लिए भेजी जा रही थी करनैलगंज के तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद ने कहा है कि जिन जमीनों का अधिग्रहण अब किया जाना है अब इनका सत्यापन का कार्य लगभग लगभग पूरा कर लिया गया है जिसमें जमीन सरकारी है या फिर किसान की, इसकी भी जांच पड़ताल बड़ी निगरानी से की जा रही है जिसमें इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर विशेष भू अध्यापित अधिकारी को भेजी जा रही है.
एनएच के अधिशासी अभियंता राजकुमार पिथोरिया ने बताया है कि पूर्व में अधिसूचना जारी हुई है लेकिन उसके अनुसार कार्रवाई पूरी कर ली जा चुकी है सत्यापन रिपोर्ट सक्षम अधिकारी के स्तर से केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी. बाईपास निर्माण को लेकर गोंडा और लखनऊ मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग से जहां निजात मिल पा रही है अब वही करनैलगंज नगर में जाम की समस्या से छुटकारा भी आवश्यक रूप से मिल जाएगी सरयू नदी पर पुल का भी निर्माण आवश्यक रूप से करवाया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश की कंपनी ने नक्शा तैयार कर रहा है कई अन्य निर्माण कार्यों के लिए तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।