यूपी के इन 23 गाँव से होगा भूमि अधिग्रहण, बनेगा रिंग रोड

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी में प्रस्तावित रिंग रोड को निर्मित कराने का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, यह रिंग रोड वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233 के सेमरहा रानी की सराय गांव से शुरू होकर बैठौली बाईपास से होते हुए प्रयागराज-दोहरीघाट-गोरखपुर मार्ग पर पहुंच जाएगा. इसके बाद, यहां से यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बम्हौर में 184 चैनेज से जुड़ेगी.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
DPR तैयार कर रहा है NHAI
NHAI ने इस परियोजना को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद रिंग रोड को निर्मित कराने का कार्य जल्द शुरू होगा.
23 गांवों की जमीन अधिग्रहण होगी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल 23 गांवों की लगभग 94.59 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी. किसानों की भूमि का सर्वे पूरा हो चुका है और आगे की कार्यवाही जल्द शुरू होगी.
किन गांवों की जमीन ली जाएगी?
जिन गांवों में जमीन अधिग्रहण होगा, उनमें बलेनाडी, चकदुबे, बदरुद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छीत्तमपुर, बैठोली, शाहगढ़, दौलतपुर, सरदापुर चक, नीबी खुर्द, मोहब्बतपुर, महालिय और बम्हौर शामिल हैं. इसके अलावा खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचागांव, तमोली, जीरकपुर, अबू सैदपुर, सरायसदी, गौरडीहा आयमा और गौरड़िया खालसा गांव में भी जमीन ली जाएगी.