योगी सरकार प्रदेश के बेटियों को देंगे इतने रुपए, मंत्री ने किया ऐलान

योगी सरकार प्रदेश के बेटियों को देंगे इतने रुपए, मंत्री ने किया ऐलान
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग परिवार की बेटियों को लेकर महत्वपूर्ण आगाज किया है जिसमें पिछड़ा वर्ग के परिवारों को बेटियों की शादी के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि बढ़ाने की बात मुख्यमंत्री ने कह डाली है. सरकार लगातार बेटियों की शिक्षा, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. 

इस वर्ग को मिलेगा बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछड़ा वर्ग परिवारों की बहन बेटियों को महत्वपूर्ण इन सभी के लिए फैसला लिया है जिसमें योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछड़ा वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मिलने वाले अनुदान राशि में बड़ा इजाफा करने की बात कही है जिसमें अभी तक यह राशि ₹20000 कई सालों से चल रही थी जिसमें बढ़ोतरी करके 35000 करने का निर्णय लिया जा रहा है सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इस मुद्दे को लेकर घोषणा भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जिले के बदले डीएम, जाने कौन है नए जिलाधिकारी

आगे उन्होंने कहा है कि पिछड़ा वर्ग परिवार को तोहफा देने के लिए सरकार प्रस्ताव के प्रगति के साथ तैयार कर रही है जिसे जल्द से जल्द ही पारित करवा दिया जाएगा मंत्री नरेंद्र ने कहा है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग परिवार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया है सरकार के इस निर्णय से पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार को लोगों की बेटियों की शादी में मिलने वाली सहायता अब आसानी से मिल पाएगी. आगे उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना को लेकर 200 एकड़ रुपए का बजट प्रावधान भी करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने वाराणसी में पर्यटन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया, अक्टूबर तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

इन सभी बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सामूहिक विवाह योजना की धनराशि पहले ही दोगुनी कर दिया है अभी परियोजना के अंतर्गत पहले 51000 ही मिलते थे अब जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए प्रति जोड़ा कर दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ ही प्रेस, गद्दे, पंखा, तकिया, डबल बेड शीट तमाम ऐसे उपहार भेंट किए जाएंगे सरकार सामूहिक विवाह परियोजना के माध्यम से 60000 रुपए की धनराशि कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिसमें इसके अलावा भी₹25000 से विवाह सामग्री जोड़ों को भेंट की जाएगी जिसमें कपड़ा, बर्तन, बैग, पंखा, प्रेस, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल, घड़ी समेत उपहार को शामिल किया जा चुका है इसके साथ-साथ ही ₹15000 प्रति जोड़ा विवाह आयोजन में खर्च करने की तैयारी भी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: गोंडा में सड़क और पर्यटन को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस योजना को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को भेंट करने के लिए सभी वर्गों के आवेदन की आय समय सीमा भी बढ़ाई जा चुकी है. इस परियोजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना अति आवश्यक है आवेदन के चलते कन्या की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक तथा वर्ग की आयु 21 वर्ष तय की जा चुकी है आयु की पुष्टि करने के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है आवेदक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर जाकर लोगों से किसी भी जल सुविधा केंद्र तथा साइबर कैफे से आवेदन आसानी से कर सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी: बदलने जा रहा इस बड़े स्टेशन का नाम, चारबाग के बाद सबसे अधिक भीड़

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।