गोंडा में सड़क और पर्यटन को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
.png)
यूपी में राज्य सरकार ने सड़क पर्यटन और नगर विकास के मामलों पर संग मंथन बैठकर किया है. जिसमें सड़कों के लिए नया रोड मैप तैयार किया जाएगा जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगने तथा धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करके पर्यटन आधारित कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया है. राज्य सरकार चौड़ाई बढ़ाने तथा ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित किया जाएगा.
पर्यटन तथा शहरी विकास पर समीक्षा
करनैलगंज, हजूरपुर, बहराइच मार्ग, गोंडा बहराइच मार्ग के चौरीकरण सहित अन्य काम को पूर्ण करने की अपील और मांग की गई है करनैलगंज हुजूरपुर रोड और कटरा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव भी समझ रखा गया है इसके साथ-साथ ही नगर पालिका नगर पंचायत और लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव में क्षेत्रीय संसदीय की संस्तुति की कार्य योजना तीव्र गति से तैयार की जा रही है. इस दौरान खराब काम को करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट में डालने की बात हो चुकी है.
मुख्यमंत्री द्वारा सड़को पर मंथन
इस कार्य योजना को लेकर करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने मनिहारी पुल का निर्माण कार्य करवाने का प्रस्ताव भी रख दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि इस पुल के बन जाने से करीब-करीब एक लाख लोगों को आवागमन की सुविधा आसानी से मिल जाएगी अब वही परसपुर बाजार से बालपुर तक सड़क निर्माण शिकारी योजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सकारात्मक रुख के साथ-साथ सहयोग की बात कही है.

अब वही गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के विकास को लेकर कार्य योजना पर पूरजोर मंथन किया जा रहा है जिसमें ब्लैक स्पॉट के साथ ही अन्य मामलों पर भी चर्चा की जा चुकी है इसी बीच तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने धर्मांथ रोड, छोटे बड़े सभी पुल, ढेमवाघाट पुल सहित अन्य सड़कों को लेकर प्रस्ताव को समक्ष रखा गया है एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ने सड़क सहित तमाम परियोजनाओं और कार्य योजनाओं मुख्यमंत्री के समक्ष बखूबी से रखा गया है मुख्यमंत्री ने इन पर सकारात्मक रूख देखते हुए फैसला लिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।