आ रही है Ather Energy की धमाकेदार एंट्री IPO मार्कट में, जानिए डिटेल्स और CEO का बड़ा प्लान!

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बड़ा धमाका होने वाला है। Ather Energy—जो देश की प्रमुख ईवी स्टार्टअप कंपनियों में से एक है—अब अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। Ola के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक स्टार्टअप है जो शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है।
IPO की डिटेल्स क्या हैं?
Ather Energy का IPO 28 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय कर लिया है और यह करीब ₹2900 करोड़ का इश्यू होगा, जिसमें लगभग ₹2600 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹350 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
कंपनी का प्रदर्शन और IPO का कारण
Read Below Advertisement
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बड़ा निवेश
Ather Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर और एक अन्य शहर में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है। इसके लिए उन्होंने लगभग 95 एकड़ जमीन ली है। यह प्लांट दो फेज़ में बनेगा, जहां पहले फेज में 5 लाख यूनिट प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता होगी। इस पर लगभग ₹950 करोड़ का निवेश होगा, जो ज्यादातर IPO से जुटाए गए फंड्स से किया जाएगा।
मार्केटिंग और एक्सपेंशन स्ट्रेटजी
तरुण मेहता ने बताया कि कंपनी अब मार्केटिंग में भी आक्रामक निवेश करने वाली है। उनका मानना है कि प्रोडक्ट तो अच्छा है, लेकिन कस्टमर अवेयरनेस की कमी है, जिसे दूर करने के लिए सोशल प्रूफ और डिजिटल मार्केटिंग पर ज़ोर दिया जाएगा।
साथ ही, कंपनी का फोकस अब नॉन-साउथ इंडिया मार्केट्स पर भी है, ताकि बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाया जा सके।
Ather Energy का यह कदम ना सिर्फ निवेशकों के लिए एक नया मौका लेकर आएगा, बल्कि भारतीय EV सेक्टर के लिए भी एक बड़ा माइलस्टोन साबित हो सकता है।