यूपी के अयोध्या, गोंडा के किसानों लिए बड़ी खबर, रिंग रोड के पेमेंट में आया यह बड़ा बदलाव
.png)
अभी तक बैंक के माध्यम से मुआवजा दिया जाता था। 11 गांवों के किसानों से 100 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अभी किसानों के 42 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। दुर्गागंज, दुल्लापुर, माझाराठ, जैतपुर, महंगूपुर, तुलसीपुर माझा, चौखड़िया, साखीपुर, दत्तनगर, गोकुला समेत 11 गांवों से गुजरेगी। रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि किसानों से अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। 100 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होने का दावा किया जा रहा है।

157 करोड़ के सापेक्ष 115 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जबकि, 42 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। रिंग रोड बनने से जहां एक तरफ जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं, व्यावसायिक विकास भी तेज होगा। इस रिंग रोड के निर्माण से आवागमन के लिए एक नया मार्ग भी सुलभ होगा। इसके साथ ही पुराने पुल पर यातायात का लोड भी कम होगा। अयोध्या में मेला के दौरान लगने वाले भीषण जाम से भी राहत मिलेगी।
Read Below Advertisement
जिले के 63 राजस्व गांवों को अयोध्या प्राधिकरण में शामिल किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण (एनएचएआई) की रायबरेली इकाई ने रिंग रोड बनाने की तैयारी की थी। रिंग रोड की लंबाई 30.400 किलोमीटर होगी। यह रिंग रोड गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन मार्ग के महेशपुर गांव से होते हुए अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक के मंगलसी गांव के पास सरयू नदी पर पुल बनाकर हाईवे से जोड़ दी जाएगी।