उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश: यूपी में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. कहीं तेज धूप और लू का प्रकोप है तो कहीं राहत देने वाली ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी ने लोगों को सुकून पहुंचाया है. बीते 24 घंटे में जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में मौसम बिल्कुल शुष्क और गर्म बना रहा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक की आसार नजर आए.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी 20 मई से लेकर 25 मई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला चल सकता है. पश्चिमी और पूर्वी दोनों क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. 23 मई तक गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ झोंकों वाली हवाओं की चेतावनी दी गई है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इस दौरान दिन के तापमान में 2 से 3°C तक की गिरावट का अनुमान है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है. परंतु रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड निर्माण को मिली हरी झंडी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

गोरखपुर समेत कई पूर्वी जिलों में होगी बारिश 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: फैजाबाद, इलाहाबाद के बाद यूपी के एक और जिले का बदलेगा नाम? मुस्लिम नेता ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग

पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी के मध्य अचानक मौसम खुशनुमा हो गया है. खास तौर से गोरखपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, अंबेडकर नगर, अयोध्या और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में बीते कुछ दिनों में बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है. गोरखपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 7°C कम होकर 30.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मई के मौसम में दुर्लभ होता है. मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय चक्रवातीय प्रणाली, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर से आ रही नम हवाओं के हिमालय से टकराने से बने सिस्टम के कारण हो रहा है.

यह भी पढ़ें: UP ने रचा इतिहास, 24 घंटे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी

सोमवार को नेपाल सीमा से सटे तराई क्षेत्रों जैसे पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती और बहराइच में भी बारिश दर्ज की गई. इन क्षेत्रों में हिमालय की ओर से आ रही नम हवाओं ने स्थानीय मौसम को बहुत प्रभावित किया है, जिससे इन इलाकों में मई के अंतिम सप्ताह में फरवरी जैसी ठंडक महसूस की जा रही है. बीते तीन दिनों से रात के तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा. हालांकि दिन में गर्मी से हल्की राहत मिली, लेकिन उमस अभी भी लोगों को परेशान कर रही है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, 21 से 25 मई तक पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी. कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, और फतेहपुर जैसे जिलों में तेज़ हवाओं और धूल भरी आंधी की आशंका जताई गई है. साथ ही, गोरखपुर, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, देवरिया, मऊ, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, लखनऊ, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़ और जौनपुर जैसे शहरों में भी तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह बारिश गर्मी से थोड़ी राहत जरूर देगी, परंतु उमस बनी रहने की पूरी संभावना है.

On

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में महंगी हो सकती है बिजली, सरकार से पुनर्विचार की मांग
यूपी के इस जिले में एलीवेटेड रेलवे ट्रैक की निविदा जारी, मिलेगा कई लोगों को बड़ा फायदा
यूपी में दो जिलों के 189 गांव होंगे विकास प्राधिकरण में शामिल, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी के कई जिलों में हीट वेव का कहर, सीएम ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड निर्माण को मिली हरी झंडी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
क्या गिर जाएगी मुसलमानों की एक और मस्जिद? संभल जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला!
ब्राह्मण-दलित टकराव से दहला साधारणपुर गांव: मामूली कहासुनी ने लिया जातीय संघर्ष का रूप
डीएनए बयान पर मचा सियासी तूफान: अखिलेश, योगी और ब्रजेश पाठक के बीच बढ़ी बयानबाजी
छपिया रेलवे स्टेशन का हुआ भव्य सुंदरीकरण, 22 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन