फैजाबाद, इलाहाबाद के बाद यूपी के एक और जिले का बदलेगा नाम? मुस्लिम नेता ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग
Jaunpur News:

इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के एक मुस्लिम नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. सीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि चूंकि जिले का पौराणिक इतिहास है इसलिए इसका नाम माता रेणुका के नाम पर ऋषि जमदाग्नि के नाम पर रखा जाए.
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शम्सी आजाद ने मुख्यमंत्री को यह चिट्ठी, सोमवार, 19 मई को लिखी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर शम्सी ने लिखा- जौनपुर जिले का नाम बदलने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया .आपका भाई शुद्ध भाजपाई
Read Below Advertisement
शम्सी ने क्या लिखा है?
उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले का इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली है. इसका अपना पौराणिक महत्व भी है. जौनपुर जिले का नाम पहले यवनपुर था जिसे बाद में फिरोज शाह तुगलक के चचेरे भाई मोहम्मद तुगलक उर्फ जौना खान के नाम पर है जौनपुर कर दिया गया. जौनपुर का संबंध महर्षि दधीचि से भी है, उनके द्वारा दान की गई अस्थियां इस शहर के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
उन्होंने लिखा कि यहां दधीचि कुंड आज भी स्थित है जहां लोग महर्षि दधीचि के सम्मान में स्नान करते हैं. जौनपुर के जमैथा गाँव को भगवान परशुराम की कर्मभूमि और तपोभूमि माना जाता है. यहाँ महर्षि जमदग्नि का आश्रम था, जो परशुराम के पिता थे. जौनपुर को कभी जमदग्निपुरम् भी कहा जाता था. आपसे सादर अनुरोध है कि जौनपुर जनपद का नाम बदलकर महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम, महर्षि जमगिनि अथवा भगवान परशुराम की माता रेणुका के नाम पर रखा जाए.