Vaccination In Basti: बस्ती में सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन, 50 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य

Vaccination In Basti: बस्ती में सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन, 50 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य
VACCINATION IN BASTI

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती सोमवार को मेगा कैम्प आयोजित करके लगभग 50 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा. उक्त जानकारी एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक पर लगभग 3500 टीके लगाये जायेंगे. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने सीएचसी/पीएचसी पर हेल्प डेस्क सक्रिय करें.

बता दें अब तक जिले में 10 लाख 11 हजार 276 को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें 45 प्लस में पांच लाख 12 हजार 503 जबकि 18 प्लस में चार लाख 98 हजार 773 को कोविड से बचाव का टीका लगाया जा चुका है. जिले में शनिवार को लगातार 26वें दिन भी किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. 1960 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव रहे. एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन के कोरोना संक्रमण से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में जिले में कोई भी सक्रिय केस नहीं है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11714 है, जिसमें से अब तक 11384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

अभी भी 2704 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. कोरोना जांच के लिए अब तक जिले में सात लाख 94 हजार 319 सैंपल लिए गए हैं. इसमें सात लाख 91 हजार 615 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें सात लाख 79 हजार 901 की रिपोर्ट निगेटिव रही है. कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से शहर और गांवों से शनिवार को 1729 सैंपल लिए गए. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांचें शामिल हैं. नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा की अगुवाई में कोविड जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बड़ेवन ओवरब्रिज के पास और रोडवेज बस स्टेशन परिसर में सैंपल संकलित किए गए. एसीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि कोविड से बचाव के लिए अभी नियमित मास्क लगाएं. सर्तकता बरतें और कोविड जांच में सहयोग करें. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड निर्माण को मिली हरी झंडी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

On

ताजा खबरें

टूटी बसें, बिखरा सिस्टम: यूपी में हर सफर खतरे की घंटी क्यों बन गया है?
जातिवादी मानसिकता का ज़हर: महोबा में दलित दंपती पर अत्याचार की दिल दहला देने वाली घटना
गोरखपुर में पुलिस बनी गुंडा: ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, CCTV में कैद खाकी की गुंडागर्दी
इस गांव में मजबूरी बनी मजहब: हजारों लोगों का हो चुका है धर्म परिवर्तन
झांसी की सड़कों पर सुलगता गुस्सा: बिजली कटौती से तड़पते लोग, सड़क पर उतरे बच्चे-बुज़ुर्ग
लश्कर आतंकी सैफुल्ला की मौत पर गरमाई सियासत: बृजलाल बोले – अखिलेश यादव माफी मांगें
सरकारी दफ्तर में डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो! पत्नी के आरोपों से हड़कंप
यूपी के इस जिले में शहरी क्षेत्र में होगा नवीनीकरण, विकास की रफ्तार होगी तेज
यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन
यूपी के इस जिले में होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण, ग्रामीणों के लिए राहत भरी ख़बर