Vaccination In Basti: बस्ती में सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन, 50 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य

बता दें अब तक जिले में 10 लाख 11 हजार 276 को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें 45 प्लस में पांच लाख 12 हजार 503 जबकि 18 प्लस में चार लाख 98 हजार 773 को कोविड से बचाव का टीका लगाया जा चुका है. जिले में शनिवार को लगातार 26वें दिन भी किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. 1960 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव रहे. एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन के कोरोना संक्रमण से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में जिले में कोई भी सक्रिय केस नहीं है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11714 है, जिसमें से अब तक 11384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
अभी भी 2704 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. कोरोना जांच के लिए अब तक जिले में सात लाख 94 हजार 319 सैंपल लिए गए हैं. इसमें सात लाख 91 हजार 615 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें सात लाख 79 हजार 901 की रिपोर्ट निगेटिव रही है. कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से शहर और गांवों से शनिवार को 1729 सैंपल लिए गए. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांचें शामिल हैं. नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा की अगुवाई में कोविड जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बड़ेवन ओवरब्रिज के पास और रोडवेज बस स्टेशन परिसर में सैंपल संकलित किए गए. एसीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि कोविड से बचाव के लिए अभी नियमित मास्क लगाएं. सर्तकता बरतें और कोविड जांच में सहयोग करें.