जनता के विश्वास पर खरा उतरें नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य- संजय प्रताप
बस्ती . सल्टौआ ब्लॉक से चुने गये सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत किया गया. सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सभी चुने हुए सदस्यों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
विधायक ने कहा कि ब्लॉक पर होने वाली बैठकों में अपने सुझाावों को रखें, विकास कार्यों में रचनात्मक सहयोग करें. जिससे जनता को विकास कार्यों का लाभ मिल सके. सल्टौआ गोपालपुर क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा की पिछड़े ब्लाक के तमगे को हटा देना ही आपकी जीत का ध्येय होना चाहिए.
इस मौके पर भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह ने कहा की सल्टौआ गोपालपुर की जनता ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उपर जो भरोसा जताया है. उसे पूरा करने के लिए सभी सदस्यों को आपसी मतभेद भुलाकर रचनात्मक सहयोग कर विकास की रेखा खींचना चाहिए. विकास कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जनता का विश्वास किसी भी कीमत पर टूटना नहीं चाहिए. इसके लिए सभी सदस्यों को आपसी सहमति के आधार पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना होगा. जिससे सल्टौआ ब्लाक के उपर पिछड़ेपन के लगे दाग को मिटाया जा सके.