यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म

यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
Double Crossing (1)

कासगंज से मथुरा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रेलवे ट्रैक को डबल करने का फैसला लिया है, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और सफर ज्यादा सुगम होगा।

UP में मथुरा से यहां तक डबल पटरी बनेगी रेल लाइन

कासगंज से मथुरा तक रेलवे ट्रैक को डबल किया जाएगा, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम लिया गया है। शनिवार को पारित बजट में ट्रैक को डबल करने का प्रस्ताव किया गया है। जहां ट्रैक चौड़ीकरण के दौरान अधिक जगह नहीं होगी रेलवे उन स्थानों पर जमीन खरीदेगा। डबल मथुरा.कासगंज ट्रैक बनने से क्रासिंग पर चलते लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। जहां पर ट्रैक चौड़ीकरण के दौरान जगह कम होंगी। उन स्थानों पर रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मथुरा कासगंज ट्रैक डबल होने से क्रासिंग के चलते लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही इस ट्रैक पर आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को दूरी तय करने में खासी राहत मिलेगी। अब रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ यात्री सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जा रहा है। बीते महीनों में हाथरस सिटी स्टेशन काा अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। यहां पर प्रवेश निकास द्वारा अलग अलग बनाए गए हैं। पार्किंग बनाई गई है। यात्रियों के लिए नए वेटिंग रूम के अलावा शौचालय, कोच एलइडी लगाई गई है। प्लेट फार्म पर नया फर्श बनाया जाएगा। साथ ही प्लेट फार्म की दूरी भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। जल्द हाथरस सिटी स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन होने कोशिश चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर अब नहीं लगेंगा जाम, रिंग रोड को शासन ने दी स्वीकृति

रेल यात्रियों का बचेगा समय

इस ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को दूरी तय करने में बहुत राहत मिलेगी। हर दिन सुबह से शाम तक पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज ट्रैक पर आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों के अलावा कई साप्ताहिक एक्सप्रेस चलते हैं। दिन.प्रतिदिन इस ट्रैक पर ट्रेनों का दबाब बढ़ता जा रहा है। इस ट्रैक के डबल करने के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। ट्रैक के दोहरीकरण के दौरान जहां पर जगह कम होगी। उन स्थानों पर रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस मामले में इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए बजट हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए 2.10 करोड का बजट भी आवंटित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज ट्रैक से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों के अलावा कई साप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावा सुबह से शाम तक इस ट्रैक पर मालगाडियों का अवागमन होता है। इस ट्रैक पर ट्रेनों का दबाब दिन पर दिन बढ़ रहा है। इसलिए बीते दिनों रेलवे ने स्टेशन से हतीसा तक नई लाइन बिछाई है। आए दिन ट्रेनों के क्रास कराने में रेलवे क्रासिंगों पर लगे फाटक बंद होते हैं। इस कारण शहर में जाम की समस्या होती है। इस ट्रैक प वर्तमान में 110 की स्पीड से ट्रेनों का संचालन किया जा रह है। शनिवार को पास हुए केंद्रीय बजट में कासगंज मथुरा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को हरी झंडी दे दी गई है। 105 किलोमी के रेलवे ट्रैक में दो करोड़ से अधिक की लागत आएगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे

 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 4 जिलो को जल्द मिलेगी यह बड़ी योजना, जानिए पूरा प्लान

On

ताजा खबरें

यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन
यूपी सरकार ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए से बनेंगी यह 26 सड़के
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन,कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला,मीन, वृषभ, कन्या, धनु, मकर का आज का राशिफल
यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे
यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन