बस्ती हर्रैया में कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने योजना लाभार्थियों को चाबी व चेक वितरित किए!
.jpg)
डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबियाँ, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व टैबलेट आदि वितरित किए. आवास योजना के तहत हर्रैया ब्लॉक के दस व विक्रमजोत के पांच लाभार्थियों को चाबी दी गई. साथ ही आईटीआई के चार प्रशिक्षुओं को टैबलेट, स्वयं सहायता समूह के पांच लाभार्थियों को सहायता राशि तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए गए. डिप्टी सीएम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के तीव्र विकास में जनता की भूमिका अहम है. उन्होंने बताया कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार के चलते राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाना, मुफ्त राशन व आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना संभव हो पाई.
विधायक अजय सिंह ने कहा कि केशव मौर्य के सहयोग से हर्रैया विधानसभा को अलग पहचान मिली है. सैकड़ों सड़कें निर्मित हुईं, चौड़ीकरण व पुल निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर हुए. महोत्सव में आल्हा के प्रसिद्ध फौजदार सिंह, लोक गायिका प्रतिमा यादव, दूरदर्शन की सृष्टि दूबे व पंकज गोस्वामी ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं. कार्यक्रम का संचालन मानवी सिंह ने किया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अन्य गणमान्य लोग सहित कई प्रमुख उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
