बस्ती में स्थायी लोक अदालत सदस्य पद पर करें आवेदन – 5 साल की नियुक्ति, जाने कितनी मिलेगी सैलरी

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
उन्होने बताया कि पात्रताः-रूपए 2000/- प्रति बैठक मानदेय एवं रूपए 5000/- प्रति माह वाहन भत्ता, नियुक्ति की अवधिः-05 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक, जो पहल हो. उन्होने बताया कि आवेदक अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बस्ती को संबोधित करते हुए दिनांक 14 अक्टूॅबर 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के कार्यालय में सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं. आवेदक को आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो और दो स्वयं के पते वाले डाक टिकट लगे लिफाफे संलग्न करने होंगें.
On