बस्ती में स्थायी लोक अदालत सदस्य पद पर करें आवेदन – 5 साल की नियुक्ति, जाने कितनी मिलेगी सैलरी

बस्ती में स्थायी लोक अदालत सदस्य पद पर करें आवेदन – 5 साल की नियुक्ति, जाने कितनी मिलेगी सैलरी
basti breaking news basti news

 स्थायी लोक अदालत बस्ती के रिक्त सदस्य के एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित है. उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार-ग्प्ट ने बताया है कि ऐसे व्यक्ति जो जन उपयोगी सेवाओं (जैसे-यात्रियों या सामानों को जल, सड़क या जलमार्ग से ले जाने के लिए यातायात सेवा; पोस्टल टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवाएं; किसी संस्था द्वारा जनता को बिजली, लाइट या जल की आपूर्ति की सेवाएं; स्वच्छता या जन संरक्षण प्रणाली की सेवाएं; अस्पताल या डिस्पेन्सरी में सेवाएं या बीमा सेवाएं) में पर्याप्त अनुभव रखते हैं, वे स्थायी लोक अदालत, बस्ती के रिक्त सदस्य के लिए आवेदन कर सकते है.

उन्होने बताया कि पात्रताः-रूपए 2000/- प्रति बैठक मानदेय एवं रूपए 5000/- प्रति माह वाहन भत्ता, नियुक्ति की अवधिः-05 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक, जो पहल हो. उन्होने बताया कि आवेदक अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बस्ती को संबोधित करते हुए दिनांक 14 अक्टूॅबर 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के कार्यालय में सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं. आवेदक को आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो और दो स्वयं के पते वाले डाक टिकट लगे लिफाफे संलग्न करने होंगें.

On

About The Author