बस्ती में प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में बड़ी घोषणाएं
.jpg)
प्रधानाचार्यों की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि अब न्यायालयी मामलों में वांछित अभिलेख प्रतिहस्ताक्षरित कराने हेतु प्रधानाचार्यों से शपथ पत्र नहीं मांगा जाएगा. साथ ही खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा किए जा रहे प्रधानाचार्य उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
बैठक में शासन द्वारा प्रधानाचार्यों की मांग पर पंजीकरण शुल्क में से प्रत्येक छात्र से 10 रुपए विद्यालय को दिए जाने के निर्णय को स्वागत योग्य बताया गया. इसके अलावा यह संकल्प भी लिया गया कि संगठन की 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शीर्ष नेतृत्व की रणनीति के अनुरूप पूर्ण सहयोग किया जाएगा.
संरक्षक डा संजय सिंह, जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री डा हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष आज्ञाराम चौधरी, उपाध्यक्ष डा मनोज सिंह, संजय द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, डा प्रमोद उपाध्याय, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, अरविन्द त्रिपाठी, विजय कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, डा सुरभि सिंह, डा के०डी० द्विवेदी, राकेश कुमार शर्मा, डा अरुण मिश्रा, कौशलेंद्र मिश्र, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, डा विनोद कुमार राय, दिनेश वर्मा, विनोद प्रकाश वर्मा, सर्वेन्द्र नारायण द्विवेदी, राम सहाय, आलोक कन्नौजिया सहित कई अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.