Basti: वंदे भारत से टकराई गाय, 24 मिनट खड़ी रही ट्रेन
Vande Bharat UP
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से प्रयागराज के मध्य में संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन आज सुबह बस्ती से प्रस्थान कर अयोध्या के लिए रवाना हुई, रस्ते में बभनान स्टेशन के निकट पश्चिमी छोर के पास वंदे भारत ट्रेन ने एक मवेशी को टक्कर मार दि।
इस हादसे से मवेशी की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस कारण 24 मिनट तक ट्रैक पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खड़ा रहना पड़ा, ट्रैक साफ होने के पश्चात गंतव्य के लिए ट्रेन को प्रस्थान किया गया।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या 21 मिनट देरी से पहुंची, अयोध्या तक पहुंचाने का समय सुबह 8:15 बजे का था परंतु इस हादसे के कारण ट्रेन 8:36 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची।
On