यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन
राज्य के प्रमुख शहरों के बीच वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा। इन ट्रेनों की अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रा का अनुभव और भी बेहतर होगा। इससे ग्रामीण इलाकों में भी कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
यूपी में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें, ट्रेनों की मिली सौगात
स्मार्ट सिटी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेगा
वाराणसी तक विस्तार के बाद 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत सुबह 9ः10 बजे वाराणसी से चलने के बाद, शाम 5ः15 बजे बरेली आएगी। इसके बाद शाम 6ः50 बजे मुरादाबाद और रात 9ः05 बजे मेरठ पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मार्च से इस ट्रेन को वाराणसी तक चलाए जाने की योजना है। 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत के बरेली आगमन के समय में बदलाव नहीं होगा, लेकिन 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत के बरेली आने का समय बदल गया। अब तक यह ट्रेन लखनऊ से 2ः45 बजे चलने के बाद शाम 6ः04 बजे बरेली आती है। संचालन शुरू होने के बाद से ही 22490-89 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस घाटे में चल रही है। इस ट्रेन में सीटें खाली रह जाती हैं और दूसरी ओर 22545-46 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। दो महीने पहले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तार देने के साथ सारिणी भी जारी कर दी गई। आगरा फोर्ट को नियमित किए जाने के सवाल पर सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि आगरा फोर्ट को नियमित करने की योजना है। इस ट्रेन को रामनगर स्टेशन के उच्चीकरण का काम पूरा होने के बाद नियमित चलाया जाएगा। रामनगर स्टेशन के उच्चीकरण का काम पूरा होने के बाद रामनगर-आगरा फोर्ट का संचालन प्रतिदिन होगा। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चल रही है। लंबे समय से इस ट्रेन को नियमित करने की मांग की जा रही है। लोकसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है।