यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन

यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन
Vande Bharat (1)

राज्य के प्रमुख शहरों के बीच वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा। इन ट्रेनों की अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रा का अनुभव और भी बेहतर होगा। इससे ग्रामीण इलाकों में भी कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।


यूपी में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें, ट्रेनों की मिली सौगात

वहीं इन परियोजनाओं से राज्य के रेल नेटवर्क का विस्तार होगा। जिससे कनेक्टिविटी में सुधार और विकास की नई रफ्तार मिलेगी। यह कदम न केवल यात्रा सुविधाओं में सुधार करेगा। बल्कि इससे राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ावा होगा। मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस का अयोध्या होते हुए वाराणसी तक संचालन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। दो महीने पहले इस ट्रेन को वाराणसी तक विस्तार दे दिया गया था, लेकिन वाराणसी तक संचालन अभी शुरू नहीं हो सका है। सोमवार को इज्जतनगर मंडल के डीआरएम सभागार में डीआरएम वीणा सिन्हा ने बजट पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि पिंक बुक मंगलवार को आने की उम्मीद है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि इज्जतनगर मंडल की पुरानी और नई परियोजनाओं के लिए कितना धन मिला है। लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब वाराणसी तक चलेगी। शेड्यूल तय होने के बाद जल्द इसका ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि मेरठ से लखनऊ तक यात्रियों की कमी को देखते हुए ट्रेन का विस्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश में आठ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इनमें वाराणसी से नई दिल्ली, प्रयागराज से गोरखपुर, अयोध्या कैंट से आनंद विहार, वाराणसी से रांची, लखनऊ से पटना, लखनऊ से देहरादून, मेरठ से लखनऊ होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन चल रही है। आगरा से उदयपुर तक वंदे भारत दौड़ रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी को मिली एक और वंदे भारत Express , जाने रूट


स्मार्ट सिटी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेगा

वाराणसी तक विस्तार के बाद 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत सुबह 9ः10 बजे वाराणसी से चलने के बाद, शाम 5ः15 बजे बरेली आएगी। इसके बाद शाम 6ः50 बजे मुरादाबाद और रात 9ः05 बजे मेरठ पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मार्च से इस ट्रेन को वाराणसी तक चलाए जाने की योजना है। 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत के बरेली आगमन के समय में बदलाव नहीं होगा, लेकिन 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत के बरेली आने का समय बदल गया। अब तक यह ट्रेन लखनऊ से 2ः45 बजे चलने के बाद शाम 6ः04 बजे बरेली आती है। संचालन शुरू होने के बाद से ही 22490-89 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस घाटे में चल रही है। इस ट्रेन में सीटें खाली रह जाती हैं और दूसरी ओर 22545-46 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। दो महीने पहले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तार देने के साथ सारिणी भी जारी कर दी गई। आगरा फोर्ट को नियमित किए जाने के सवाल पर सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि आगरा फोर्ट को नियमित करने की योजना है। इस ट्रेन को रामनगर स्टेशन के उच्चीकरण का काम पूरा होने के बाद नियमित चलाया जाएगा। रामनगर स्टेशन के उच्चीकरण का काम पूरा होने के बाद रामनगर-आगरा फोर्ट का संचालन प्रतिदिन होगा। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चल रही है। लंबे समय से इस ट्रेन को नियमित करने की मांग की जा रही है। लोकसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म

On

ताजा खबरें

यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन
यूपी सरकार ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए से बनेंगी यह 26 सड़के
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन,कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला,मीन, वृषभ, कन्या, धनु, मकर का आज का राशिफल
यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे
यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन