समय से पहले लोन चुकाने की सोच रहे हैं? पहले जान लें बैंक की ये चालाकी!
जल्दी लोन चुकाने से पहले जान लें बैंक की चाल
.png)
जब भी कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन देता है, तो शुरुआत में ही कुछ नियम और शर्तें तय कर दी जाती हैं। इन्हीं नियमों के हिसाब से लोन लेने वाला धीरे-धीरे लोन की रकम चुकाता है। इन्हीं शर्तों में एक नियम होता है लोन प्रीपेमेंट यानी लोन को समय से पहले पूरा चुकाने से जुड़ा हुआ। अक्सर लोग इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि अगर वे लोन की रकम समय से पहले चुकाना चाहते हैं, तो क्या उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज या पेनाल्टी देनी पड़ेगी या नहीं। आइए जानते हैं कि इस बारे में बैंक के नियम क्या कहते हैं।
लोन लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
1. लोन की सभी शर्तें समझना बहुत जरूरी है
बैंक कई तरह के लोन देते हैं – जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि। हर लोन के साथ अलग-अलग नियम और शर्तें जुड़ी होती हैं। इसलिए जब भी लोन लें, उससे पहले सभी शर्तों और नियमों को अच्छे से समझ लें।अक्सर बैंकों का नियम होता है कि अगर आप लोन की पूरी रकम समय से पहले चुका देते हैं, तो बैंक प्रीपेमेंट पर पेनाल्टी वसूल सकता है। हालांकि कुछ बैंक यह पेनाल्टी नहीं लेते।
2. समय से पहले लोन चुकाने में फायदा है या नुकसान?
अगर आप लोन जल्दी चुकाना चाहते हैं, तो पहले ये देखें कि आपकी लोन की कितनी अवधि बची है।अगर ल की अवधि ज्यादा बची है, तो जल्दी चुकाने से ब्याज का बोझ कम हो सकता है यानी फायदा। लेकिन अगर लोन की मियाद खत्म होने वाली है और प्रीपेमेंट पर पेनाल्टी लग रही है, तो नुकसान हो सकता है। यानी लोन जल्दी चुकाने का फायदा या नुकसान बैंक के नियम और आपकी बची हुई EMI पर निर्भर करता है।
3. बैंक प्रीपेमेंट पर पेनाल्टी क्यों लेते हैं?
जब कोई ग्राहक समय से पहले लोन चुका देता है, तो बैंक को तय ब्याज का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए बैंक ग्राहक से प्रीपेमेंट पेनाल्टी वसूलते हैं।
4. लोन जल्दी चुकाने से पहले क्या करें?
अगर आप समय से पहले लोन चुकाने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जरूर देखें कि उस पर कितनी पेनाल्टी लगेगी और इससे आपको कितना नुकसान या फायदा होगा।इसके लिए आप EMI कैलकुलेटर की मदद भी ले सकते हैं। साथ ही, अपने लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें। अगर उसमें प्रीपेमेंट पर पेनाल्टी का जिक्र नहीं है, तो आप बिना किसी चिंता के लोन चुकता कर सकते हैं।
समय से पहले लोन चुकाना या देर से ईएमआई देना दोनों में होता है नुकसान
यह बात भी समझना जरूरी है कि अगर आप लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाते हैं तो बैंक आप पर लेट फीस या पेनाल्टी लगा सकता है। वहीं अगर आप लोन को तय समय से पहले चुकाना चाहते हैं, तो भी कई बार बैंक पेनाल्टी वसूलते हैं।अब सवाल उठता है कि अगर आपके पास पैसे हैं और लोन जल्दी चुकाने पर नुकसान हो रहा है, तो क्या करें?
पैसे को सही जगह लगाएं, फायदा मिलेगा
अगर लोन प्रीपेमेंट करने से आपको नुकसान हो रहा है, और आपके पास फालतू पैसे हैं, तो उन पैसों को आप म्यूचुअल फंड या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर सकते हैं। इससे एक तो आप लोन की पेनाल्टी से बच जाएंगे और दूसरा, आपके पैसे से आगे चलकर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।