यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
किसान रजिस्ट्री शिविरों के सफल आयोजन एवं आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे, फार्मर रजिस्ट्री किसानों को सशक्त करने के लिए उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
किसान रजिस्ट्री शिविर का आगाज
आज ही फॉर्मर रजिस्ट्री करा लें
फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा राजस्व विभाग के भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले कृषकों को समेकिम करते हुए ऑनलाइन बकेट तैयार कर उपलब्ध कराई गई है लेखपाल द्वारा इन बकेट का प्रयोग कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी इस योजना में समस्त कृषकों के सभी गाटों को सम्मिलित करते हुए कृषक के आधार से लिंक कराया जाएगा, फार्मर रजिस्ट्री में किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले गाटा संख्या, सहखातेदार के होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, ईकेवाईसी विवरण दर्ज होगा। जनपद फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की संख्या व रजिस्ट्रेशन के आधार पर दूसरे नंबर पर है। इसके लिए कृ़षि विभाग के साथ ब्लॉकों को भी लक्ष्य दिया गया है। सहज जनसेवा केंद्र पर भी फार्मर रजिस्ट्री का पंजीयन हो रहा है। फार्मर रजिस्ट्री प्रशासन की प्राथमिकता में है।
पीएम किसान सम्मान निधि के जनपदवार आकड़े रू-
जिला-पीएम किसान के लाभार्थी-फार्मर रजिस्ट्री
रामपुर-307005-146762
कौशांबी-237873-111548
गाजियाबाद-61000-25816
पीलीभीत-344191-144638
हरदोई-803829-335251
अंबेडकरनगर-461169-186512
अमरोहा-233638-85166
सरस्वती-211242-76957
जौनपुर-879300-315353
सहारनपुर-469-167763
इस तरह होती है फार्मर रजिस्ट्री रू-
फार्मर रजिस्ट्री में किसान का आधार नंबर, खेत का रकबा नंबर, खसरा नंबर, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। पूरा विवरण दर्ज होने के बाद किसानों को एक यूनिक नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा। रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होने के बाद किसान कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड से मिलने वाले नंबर के जरिए ही पीएम सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाएगा। किसान कार्ड फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले के हर राजस्व गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कृषि, पंचायत व राजस्व विभाग के दो कर्मचारी रहेंगे।