कावड़ यात्रियों के लिए योगी सरकार बरसायेगी फूल, अधिकारियों को मिले निर्देश
.png)
यूपी में राज्य सरकार ने कावड़ यात्रियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की आगाज किया है. यह व्यवस्था ज्यादातर पिछले वर्षों की तरह ही की जा रही है इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन निगरानी, स्वच्छता और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है.
कावड़ यात्रियों पर होगी फूल की बारिश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कावड़ यात्रियों से इस बार अपील किया है कि वह यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सरकार और जिला प्रशासन की मदद अवश्य रूप से करें. किसी तरह की अव्यवस्था सामने आने पर उन्हें पुलिस अधिकारियों से तुरंत संपर्क करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है आगे उन्होंने कहा है कि सभी भोले के भक्त पवित्र नदियों से जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक अवश्य करें तथा इस दौरान प्रशासन से पूर्ण सहयोग बनाए रखने की मदद ले.
इस दौरान सावन के प्रथम सोमवार से ही भोले के भक्त कॉवारियों ने भगवान शिव को पवित्र गंगाजल अर्पित करना धूमधाम से प्रारंभ कर दिया है आज हर शिव मंदिर में शिव भक्तों का भीड़ लगा हुआ है इसी बीच राज्य सरकार ने हर वर्ष की भांति अब इस वर्ष भी शिव भक्तों के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की बारिश करने का फैसला लिया है सरकार ने सभी कावड़ शिविर में शिव भक्तों के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने का दिशा निर्देश जारी किया है.
हर सुविधा उपलब्ध कराने की प्राथमिकता
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि राज्य सरकार ने सोमवार के दिन उच्च स्तरीय बैठक कांवड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधा की संपूर्ण रूप से समीक्षा की है. जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश दिया है कि यह पवित्र यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण, श्रद्धा में और सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने आवश्यक रूप से चाहिए. शासन से सुरक्षा संबंधी हर मुद्दों पर पूरी सतर्कता और चौकसी बरतने के लिए आदेश दिया गया है.
कावड़ यात्रा रास्तों पर संपूर्ण रूप से साफ सफाई, विश्रामगृह, चिकित्सा, शौचालय, भोजनालय, पेयजल की पूरी व्यवस्था करने के लिए तैयारी और दिशा निर्देश दिया गया है. इस दौरान कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को परखते हुए अति संवेदनशील और संवेदनशील स्थान की पहचान कर ऐसे रास्तों की 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखने के लिए आदेश दिया गया है. इन सभी रास्तों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी कामत यात्रा में बाधा उत्पन्न करने वाले सख्ती से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.