यूपी में बच्चों की सेहत पर खतरा, स्ट्रीट फूड से हर दिन 80-90 बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा में बच्चों की सेहत को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है. शहर में स्ट्रीट फूड कल्चर और गंदे पानी के कारण बच्चों में बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
चाइल्ड PGI अस्पताल में हर दिन लगभग 80 से 90 बीमार बच्चे पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकतम बच्चों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त, बुखार जैसी समस्याएं हो रही हैं. डॉक्टर्स ने इस विषय पर जानकारी दी है कि छोटी उम्र से ही बच्चों को स्ट्रीट फूड का सेवन करने के कारण यह सभी परेशानियां हो रही हैं.
बीते एक वर्ष में लगभग 20 हजार से अधिक बच्चों को केवल यही शिकायत रही है. यह ध्यान देने योग्य हैकी गर्मी और बारिश के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. बासी खाना व गंदा पानी बैक्टीरिया बढ़ाने का कार्य करता है. आजकल के बच्चे बिना हाथ धोएं व खुली जगह पर मिल रहे चीजों को खाने की तरफ अत्यधिक आकर्षित होते हैं.
माता-पिता को बच्चों के खानपान की आदतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और कोशिश रहे कि वो साफ-सुथरा, घर का बना खाना ही खाएं. बच्चों में अगर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो यह सभी समस्याएं आगे चलकर कैंसर जैसी घातक बीमारियां बन सकती हैं.