बहराइच जिले में बनेंगी नई सड़कें, ग्रामीणों को होगा लाभ

बहराइच जिले में बनेंगी नई सड़कें, ग्रामीणों को होगा लाभ
बहराइच जिले में बनेंगी नई सड़कें, ग्रामीणों को होगा लाभ

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बहराइच जिले के गांवों में टूटी-फूटी सड़कों से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है. अब गांवों के रास्ते भी जल्द ही पक्के, साफ-सुथरे और चलने लायक निर्मित किया जाएगा. ज़िला पंचायत और लोक निर्माण विभाग एकजुट होकर गांव की सड़कों को बेहतर बनाने पर योजना बना रहा है.

बरसात के मौसम में गांव की सड़कों पर कीचड़ हो जाने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. परंतु सड़क निर्माण से इस समस्या का समाधान हो जाएगा. जुलाई के आखिरी हफ्ते से ज़िले के अलग-अलग गांवों में नई सड़कों को निर्मित कराने का कार्य और पुरानी सड़कों का पुनर्निर्माण ज़िला पंचायत और लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा. इसके लिए योजना बनाई जा चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में बच्चों की सेहत पर खतरा, स्ट्रीट फूड से हर दिन 80-90 बच्चे बीमार

ये सभी काम विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत कराए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त पूर्वांचल क्षेत्र विकास निधि से शिवपुर, मिहींपुरवा, चित्तौरा, हुजूरपुर और महसी ब्लॉक में निर्मित कराने का कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस मेट्रो स्टेशन पर बिछाई जाएगी नई ट्रैक, यात्रियों को होगा लाभ

कहां बनेंगी सड़कें और कितना खर्च होगा?
  • तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम जब्दी के मजरा बिसुनापुर-विश्रामपुरवा संपर्क मार्ग का निर्माण ₹10,72,800 में किया जाएगा.
  • ग्राम पंचायत बसंतापुर खास में हरिनाम सिंह रामजनम के घर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य ₹14,05,500 में होगा.
  • महसी ब्लॉक के रेहुआ मंसूर के मजरा खजुरिहा में प्यारे लोधी से बुद्धा लोधी के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग ₹15,28,100 में बनेगा.
  • ग्राम पंचायत केवलपुर के मजरा भुरजिन भड़क्का में राम मिलन गुप्ता के घर से भड़क्का बाजार तक सीसी रोड ₹14,44,200 में बनेगी.
  • ग्राम पंचायत बकैना के मजरा मुड़खलिया में देवी स्थान से सत्य प्रकाश तिवारी के घर तक इंटरलॉकिंग ₹9,56,100 में बनेगी.
  • महसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैकूपुरवा में इंटरलॉकिंग तथा रमपुरवा महसी मार्ग पर पंडित भगवानदीन मिश्र वैद्य स्मृति द्वार का निर्माण क्रमशः ₹8,96,600 और ₹9,16,700 में होगा.
  • तेजवापुर की ग्राम पंचायत तिगाई में सीसी रोड का निर्माण ₹15,35,000 में होगा.

लोक निर्माण विभाग चित्तौरा ब्लॉक की सड़कों से गड्ढे हटाने के लिए ₹2.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले: 40 रुपये में ITI की पढ़ाई, 50 लाख युवाओं को टैबलेट-फोन

इस विषय पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) मुकेश चंद्र ने बताया है कि ज़िला पंचायत द्वारा ₹6 करोड़ 80 लाख 71 हजार 980 रुपये की लागत से 31 सड़कों को निर्मित कराने का कार्य किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग द्वारा ₹2.5 करोड़ रुपये की लागत से गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में बंद रहेंगे 16 जुलाई से इस तारीख तक स्कूल

On