यूपी के इस मेट्रो स्टेशन पर बिछाई जाएगी नई ट्रैक, यात्रियों को होगा लाभ

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ में बीते शनिवार की शाम बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर यूपीएमआरसी (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) की ओर से एक म्यूज़िक बैंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जैसे ही बैंड बजना शुरू हुआ, वहां उपस्थित जितने भी यात्री थे उनमें उत्साह का माहौल देखा गया. कई लोग रुक कर संगीत का आनंद लेते नज़र आए.
लखनऊ मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर पर लगातार कार्य किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के अंतर्गत सीएसए स्थित डिपो में ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है, जहां कुल 15 ट्रैक लाइनें बनाई जाएंगी.इन 15 में से 4 लाइनें वर्कशॉप के लिए रहेंगी, जहां मेट्रो ट्रेनों की जांच और मरम्मत होगी.
इसके अलावा, बाकी 11 लाइनें अलग-अलग तकनीकी कामों जैसे कि शंटिंग (ट्रेन को आगे-पीछे करना), स्टैबलिंग (ट्रेन को खड़ा करना), कोच अनलोडिंग, पिट व्हील और टेस्ट ट्रैक के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि कि मेनलाइन और डिपो ट्रैक का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और प्रयास किए जा रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
यह ध्यान देने योग्य है कि अगले महीने से इस कॉरिडोर के लिए मेट्रो ट्रेनें भी पहुंचने लगेंगी. कॉरिडोर-2 के अंतर्गत 3 कोच वाली 10 मेट्रो ट्रेनों को लाया जाना है, जिनका संचालन निश्चित रूट पर किया जाएगा.
इस डिपो में मेट्रो ट्रेनों के हर दिन संचालन, जांच, और ध्यान रखने के लिए एक वर्कशॉप या मेंटेनेंस डिपो निर्मित किया जा रहा है. इसमें सभी ज़रूरी आधुनिक उपकरण और तकनीकें मौजूद रहेंगी जिससे किसी भी तरह की खराबी व ज़रूरत को तुरंत पूरा किया जा सके.