यूपी में किसानों को मिला मुआवज़ा, इन गाँव के जमीन के बढ़े दाम

यूपी में किसानों को मिला मुआवज़ा, इन गाँव के जमीन के बढ़े दाम
Uttar Pradesh News

यूपी में कई गांव के जमीन का भाव सचमुच में आसमान को अब छू चुका है इस दौरान वह नगरी परियोजना के आसपास हो या फिर सर्किल रेट्स का पूनर्मूल्यांकन हो, तथा सीमा पर अवैध गतिविधियां का हालत अत्यधिक तेजी से भी बदल रहा है. जिसका मकसद अधिग्रहण पर किसनो को बेहतर मुआवजा देना है.

बढ़ गई जमीन की कीमत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहनकलां और रायपुर में अधिकृत की गई भूमि का 50% मुआवजा बांट दिया गया है इस दौरान आगरा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर आगरा के लिए निरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है यहां पर प्रारंभ में सड़क किनारे की भूमि पर आगरा विकास प्राधिकरण कब्जा करवाने के लिए तैयारी कर रहा है

यह भी पढ़ें: यूपी में बंद रहेंगे 16 जुलाई से इस तारीख तक स्कूल

इसके लिए सड़क किनारे स्थित गाटा संख्या की सूची जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी को सौंप दी जाएगी. इसी बीच इनर रिंग रोड स्थित रहनकला और रायपुर गांव में 442 हेक्टेयर भूमि आगरा विकास प्राधिकरण ने 2009 और 10 में अधिकृत की थी जिसमें कागजों में भूमि आगरा विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज किया गया है. लेकिन अब किसानों को मुआवजा न मिलने के वजह से जमीन पर कब्जा नहीं हो पाया. लगभग लगभग 3200 किसानों के लिए 482 करोड रुपए की धनराशि मुआवजा बाटा जाने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस मेट्रो स्टेशन पर बिछाई जाएगी नई ट्रैक, यात्रियों को होगा लाभ

70% किसानों को मिला मुआवजा 

इस मुआवजा बांटने कार्य को लेकर अब जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रशांत तिवारी ने कहा है कि 242 करोड रुपए का मुआवजा बांट दिया गया है जिसमें अगले 1 महीने पूरा मुआवजा बांटने का कार्य करवा दिया जाएगा आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने कहा है कि मुआवजा बांटने के साथ-साथ भूमि का निरीक्षण तथा कब्जा लेने का प्रावधान प्रारंभ करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से बिहार तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन, देखें रूट

रहनकला और रायपुर में शासन ग्रुप हाउसिंग योजना लाया जा सकेगा इस आवासीय प्रोजेक्ट के लिए अब आगरा विकास प्राधिकरण ने राजधानी दिल्ली की एक फार्म में निरीक्षण के लिए करार दिया है जिसमें आगे बताया गया है कि सबसे पहले सड़क किनारे की भूमि पर आगरा विकास प्राधिकरण कब्जा जमायेंगा. अब इसके लिए प्रभावित किसानों को प्राथमिकता पर मुआवजा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है रहनकला में 40% तथा रायपुर में 70% किसनो को मुआवजा दिया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: यूपी: पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों से किया दुर्व्यवहार, 11 सिपाही सस्पेंड

On