यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
गोरखपुर के साथ ही अन्य स्टेशनों से अमृत भारत और अन्य नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। प्रमुख स्टेशनों के टर्मिनल के रूप में विकसित हो जाने के बाद अधिक ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा। एनईआर में कवच का काम शुरू हो गया है। वर्तमान में गोरखपुर से मुम्बई के लिए सात जबकि बेंगलुरु व चेन्नई के लिए एक-एक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए बड़े मेट्रो स्टेशनों पर संशाधनों की बढ़ोत्तरी की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
सहजनवा से बैदौली तक 27 किलोमीटर तक रेल लाइन
महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 17,500 गैर वातानुकूलित सामान्य कोचों का निर्माण किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में सभी आईसीएफ कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगा दिए जाएंगे। सहजनवा-दोहरीघाट, घुघली-महराजगंज-आनन्द नगर तथा खलीलाबाद-बहराइच नई लाइन का काम तीन फेज में कराया जाएगा। बजट में सभी परियोजनाओं के लिए धन मिला है। सहजनवां-दोहरीघाट में पहले फेज में सहजनवां से बांसगांव तक काम होगा। 50 प्र तिशत से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसी तरह खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन में पहले फेज में खलीलाबाद-बांसी के बीच काम कराया जा रहा है। दो महीने में यहां पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। इसी तरह घुघली-महरागंज नई रेल लाइन के इस महीने टेंडर निकाल दिया जाएगा। तीनों लाइनों पर तेजी से काम होगा। गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। 81 किमी लंबी सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन तीन साल में बिछा दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा। पहला चरण मार्च 2026 में पूरा होगा। इसमें सहजनवा से बैदौली तक 27 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे चरण का काम मार्च 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें बैदौली से गोलाबाजार तक 29 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जाएगी। तीसरे और अंतिम चरण का काम मार्च 2028 में पूरा हो जाएगा। इसमें गोलाबाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन पर भी ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी।
https://www.instagram.com/reel/DFkcn_9N9jJ/?igsh=MTlpMDBmdnppeHRnNg==