यूपी सरकार ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए से बनेंगी यह 26 सड़के
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 की योजना बनाई है। इस गणना के माध्यम से सही आर्थिक डेटा जुटाया जाएगा और नीति निर्माण में पारदर्शिता आएगी, जिससे छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ सरकार का फैसला
ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इसके सटीक आंकड़ों के माध्यम से लोगों का सामाजिक स्तर सुधारने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जाएंगी, जिसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। योगी सरकार आर्थिक गणना को केवल डाटा संग्रहण के रूप में नहीं देख रही है, बल्कि इसे ट्रांसफॉर्मेटिव टूल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। लोक निर्माण विभाग की जिले में दस हजार किमी लंबी सड़कें हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य बड़ी सड़कों की स्थिति तो कुछ ठीक है लेकिन ग्रामीण सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है। सरकार की ओर से इन सड़कों को भी ठीक कराने के लिए लगातार बजट जारी किए जा रहे हैं। वहीं बलिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विजय पति द्विवेदी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 लेकर 2021 तक किए गए भुगतान के मामले में तत्कालीन लेखा प्रबंधक से जवाब तलब किया है। चेताया है कि तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर भुगतान की गई धनराशि को गबन मानकर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह आशा कर्मियों की नियुक्ति की फाइल एवं भुगतान करने के मामले में कार्यवाहक डीसीपीएम से जवाब मांगा है। सीएमओ ने बताया कि लिपिक ने कथित रूप से पत्र पर जारी करा लिया है। इस तरह का कोई मामला नहीं है।
इन सड़कों का होगा कायाकल्प
चोगड़ा-चिलकहर-कुरेजी बंगला मार्ग
पकड़ी हरख बसंत में आरआर पब्लिक स्कूल से शंभू मौर्या के घर तक संपर्क मार्ग
मुख्य मार्ग से विश्वनाथपुर तक संपर्क मार्ग
बुढ़ऊ ग्रामसभा में रामपुर होते हुए महमूदपुर तक संपर्क मार्ग
रसड़ा-सलेमपुर मार्ग से नोनियापुरा तक संपर्क मार्ग
चकरा कोल्हुआ-नौकापुरा-डंडारी-गढ़मलपुर मार्ग
नदौली मोड़ से खड़सरा होते हुए सरायभारती-सिधागर मार्ग
बलिया-लखनऊ मार्ग से मरगुपुर तक मार्ग
टिकुलिया-नवादा-दिघौली-झामपुर मार्ग
सिकंदरपुर-सिवानकला-बालुपुर-बहदुरा मार्ग
भीमपुरा-जजौली से कुशहा ब्रह्मण मार्ग
नगरा-बरौली मार्ग से सरजापुर तक संपर्क मार्ग
डुहा बिहरा पीएमजीएसवाई मार्ग से तिलौली मार्ग
गड़वार-रतसड़ मार्ग
हालपुर-मिश्र के डेरा-बालापुर-बड़ागांव पक्की सड़क तक मार्ग
इन प्रमुख सड़कों के लिए अवमुक्त की गई धनराशि
नगरा-सिकंदरपुर मार्गरू द्वितीय किस्त के रूप में 1.79 करोड़ रुपये
बलिया-बांसडीह-नगरा-घोसी मार्गरू 1.23 करोड़ रुपये
फेफना-गड़वार मार्गरू 39 लाख रुपये
बलिया-गड़वार-नगरा-बरौली मार्गरू 1.85 करोड़ रुपये