किसानों के खेत, घरों तक पहुंचे कांग्रेसी, शुरू किया जन जागरण अभियान

किसानों के खेत, घरों तक पहुंचे कांग्रेसी, शुरू किया जन जागरण अभियान
Basti News In Hindi Congress

बस्ती (Basti News). प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शनिवार को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी पूर्व सांसद मो0 मुकीम के साथ बस्ती सदर विकास खण्ड के कोठवा भरथपुर गांव से किसान जन जागरण अभियान की शुरूआत किया. कांग्रेस नेताओं ने लोगों के घर-घर जाकर उनसे खेती किसानी में आने वाली समस्याओं, सरकारी सहयोग, गन्ना गेहूं, धान विक्री में आने वाली कठिनाईयों, भुगतान के स्थिति, बिजली की उपलब्धता, मंहगाई, आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान आदि की जानकारी हासिल किया. कांग्रेस नेता खेतों की मेड़ों तक भी पहुंचे और किसानों से सीधा संवाद बनाते हुये फार्म भरवाकर उस पर हस्ताक्षर भी कराया.

किसानों ने समस्याओं की जानकारी देते हुये बताया कि चीनी मिलों से समय से पर्ची नहीं मिल पा रही है. वाल्टरगंज चीनी मिल बंद हो गई किन्तु गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अधर में है. चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का भुगतान न होने के कारण समस्यायें बढ गई है. कांग्रेस नेताओं ने मोहम्मद इद्रीस, महेन्द्र नरायन, ओम प्रकाश, गायत्री देवी, शिवशंकर के साथ ही अनेक किसानों से वार्ता किया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड निर्माण को मिली हरी झंडी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि किसान जन जागरण अभियान में दो सप्ताह तक किसानों से संवाद बनाते हुये फार्म भरवाये जायेंगे और नुक्कड़ सभायें कर जन जागरण किया जायेगा. अभियान के दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर किसान समस्याओं से अवगत कराकर उसके समाधान कराने का आग्रह किया जायेगा. इसके बाद जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर तहसील दिवस के दिन धरना देकर किसान समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों जरूरी है बस्ती का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर कर देना?

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण, ग्रामीणों के लिए राहत भरी ख़बर

किसान जन जागरण अभियान के प्रथम दिन कोठवा भरथपुर गांव में जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व सांसद मो0 मुकीम, प्रेमशंकर द्विवेदी, शीतला शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, सोमनाथ पाण्डेय, प्रमोद द्विवेदी, राम बहादुर सिंह, रूपेश पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, सत्येन्द्र मिश्रा, पंकज द्विवेदी, पवन अग्रहरि, लवकुश गुप्ता आदि शामिल रहे.

इसके पूर्व पूर्व सांसद मो0 मुकीम ने जिला कोंग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति दयनीय है. उन्हें अपने उत्पादों का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन सवालों को लेकर कांग्रेस किसानों के गांव और घर जाकर सीधा संवाद बनायेगी. प्रेस वार्ता के पूर्व हुई बैठक में पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, सुरेन्द्र मिश्र, नर्वदेश्वर शुक्ल, डा. वाहिद सिद्दीकी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ‘ज्ञानू’ मो. रफीक खान, गुड्डू सोनकर, जावेद निजामी, इफ्तिखार अहमद, राजेश पाण्डेय, कर्नल अभय सिंह, मो. युसूफ कल्लन, गायत्री गुप्ता, रंजना सिंह, अनिल कुमार भारती के साथ ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter –  https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti

On

ताजा खबरें

टूटी बसें, बिखरा सिस्टम: यूपी में हर सफर खतरे की घंटी क्यों बन गया है?
जातिवादी मानसिकता का ज़हर: महोबा में दलित दंपती पर अत्याचार की दिल दहला देने वाली घटना
गोरखपुर में पुलिस बनी गुंडा: ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, CCTV में कैद खाकी की गुंडागर्दी
इस गांव में मजबूरी बनी मजहब: हजारों लोगों का हो चुका है धर्म परिवर्तन
झांसी की सड़कों पर सुलगता गुस्सा: बिजली कटौती से तड़पते लोग, सड़क पर उतरे बच्चे-बुज़ुर्ग
लश्कर आतंकी सैफुल्ला की मौत पर गरमाई सियासत: बृजलाल बोले – अखिलेश यादव माफी मांगें
सरकारी दफ्तर में डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो! पत्नी के आरोपों से हड़कंप
यूपी के इस जिले में शहरी क्षेत्र में होगा नवीनीकरण, विकास की रफ्तार होगी तेज
यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन
यूपी के इस जिले में होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण, ग्रामीणों के लिए राहत भरी ख़बर