किसानों के खेत, घरों तक पहुंचे कांग्रेसी, शुरू किया जन जागरण अभियान

किसानों ने समस्याओं की जानकारी देते हुये बताया कि चीनी मिलों से समय से पर्ची नहीं मिल पा रही है. वाल्टरगंज चीनी मिल बंद हो गई किन्तु गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अधर में है. चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का भुगतान न होने के कारण समस्यायें बढ गई है. कांग्रेस नेताओं ने मोहम्मद इद्रीस, महेन्द्र नरायन, ओम प्रकाश, गायत्री देवी, शिवशंकर के साथ ही अनेक किसानों से वार्ता किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि किसान जन जागरण अभियान में दो सप्ताह तक किसानों से संवाद बनाते हुये फार्म भरवाये जायेंगे और नुक्कड़ सभायें कर जन जागरण किया जायेगा. अभियान के दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर किसान समस्याओं से अवगत कराकर उसके समाधान कराने का आग्रह किया जायेगा. इसके बाद जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर तहसील दिवस के दिन धरना देकर किसान समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा.
Read Below Advertisement
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों जरूरी है बस्ती का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर कर देना?
किसान जन जागरण अभियान के प्रथम दिन कोठवा भरथपुर गांव में जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व सांसद मो0 मुकीम, प्रेमशंकर द्विवेदी, शीतला शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, सोमनाथ पाण्डेय, प्रमोद द्विवेदी, राम बहादुर सिंह, रूपेश पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, सत्येन्द्र मिश्रा, पंकज द्विवेदी, पवन अग्रहरि, लवकुश गुप्ता आदि शामिल रहे.
इसके पूर्व पूर्व सांसद मो0 मुकीम ने जिला कोंग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति दयनीय है. उन्हें अपने उत्पादों का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन सवालों को लेकर कांग्रेस किसानों के गांव और घर जाकर सीधा संवाद बनायेगी. प्रेस वार्ता के पूर्व हुई बैठक में पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, सुरेन्द्र मिश्र, नर्वदेश्वर शुक्ल, डा. वाहिद सिद्दीकी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ‘ज्ञानू’ मो. रफीक खान, गुड्डू सोनकर, जावेद निजामी, इफ्तिखार अहमद, राजेश पाण्डेय, कर्नल अभय सिंह, मो. युसूफ कल्लन, गायत्री गुप्ता, रंजना सिंह, अनिल कुमार भारती के साथ ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti