Basti Rains: बस्ती में भारी बारिश से कई इलाकों में घरों में भरा पानी, हाई अलर्ट घोषित
Basti Weather News:
Basti Rains: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शनिवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान कई निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया. दूसरी ओर प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है. बस्ती में अगले 12 घंटे के लिए हाईअलर्ट जारी किया गया है.
बात बस्ती शहर की करें तो कई इलाकों में पानी भर गया है और लोग परेशान है. रौता चौराहा, गांधीनगर, पक्के, कचहरी में भी कई जगहों पर जलजमाव है. मूड़घाट निवासी गुड्डन ने अपने आवास का वीडियो भारतीय बस्ती से शेयर करते हुए बताया कि उनके घर में पानी घुस गया है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके घर से पानी निकाला जाए.पांडे बाजार, कटरा, बाईपास, दक्षिण दरवाजा, अस्पताल चौराहा, समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. सरकारी अधिकारियों के आवास में भी पानी भरा हुआ है और खुद पानी निकलवाने में लगे हुए हैं.
बस्ती में बारिश से बुरा हाल#Bastinews #weatherforecast #Rains @dmbas_ @CMOfficeUP pic.twitter.com/R8mzaOfSFt
— Bhartiya Basti | भारतीय बस्ती (@bhartiyabasti) July 6, 2024
अभी और कितना बरसेगा पानी?
मौसम विभाग ने बताया है कि 7 जुलाई तक भारी वर्षा के आसार हैं. 8 और 9 जुलाई को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा वज्रपात की भी आशंका है. पूर्वांचल में 8 जुलाई को भी भारी बारिश के आसार हैं.
इन इलाकों में अलर्ट
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं और आसपास भी बरसात के संकेत हैं. इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.