यूपी के बस्ती में इस सड़क की हालत कब होगी ठीक? सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी भी नहीं कर रही असर!
Basti News In Hindi
UP Basti News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निंतर प्रदेश को नं0-1 बनाने का दावा कर रही है. प्रदेश सरकार सड़कों को बेहतर बनाने के लिए जमकर पैसे खर्च करने का दावा भी है. सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं. इन सबके बीच बस्ती जनपद की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे स्टशेन की रोड आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
बस्ती रेलवे स्टेशन से लेकर फौव्वारा तिराहा तक सड़क वर्षों से खराब हैं. सड़क में बने तमाम गड्ढे यात्रियों के लिये मुसीबत बन गये हैं. इसमें करीब 500 मीटर सड़क की पैचिंग स्थानीय प्रशासन ने उस वक्त आनन फानन में करवा दिया था. ये वही दूरी है जहां से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का काफिला गुजरना था लेकिन स्थानीय प्रशासन का ये तरीका फेल हो गया है.
4 फरवरी को आए थे सीएम और तब...
4 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्य समाज के वार्षिकोत्सव में आगमान हुआ था. योगी सरकार गड्ढा मुक्त करने के लिए इसके लिए करोड़ो खर्च कर दिए गए लेकिन अफसरों ने बड़ी होशियारी से उसपर परदा डाल दिया. तब से लेकर आज तक रेलवे स्टेशन की पूरी जनता उम्मीद लगाये बैठी है. सवाल यह है कि इन सड़कों के हालात कब सुधरेंगे?
हैरानी इस बात की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के स्तर जैसे सरकारो की कही बातें भी धरातल पर नही उतर रही है. बरसात के मौसम में इन गड्ढा में रेलवे स्टेशन के आस-पास की पूरी सड़क तालाब की शक्ल में बदल गयी है. गड्ढा बचायें या खुद को यह बातें समझ में नही आयेगी.
सीएम ने क्या कहा था?
बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 10 अक्टूबर तक सड़कों की हालत ठीक हो जाए लेकिन बस्ती में रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क की सुध कौन लेगा यह पता नहीं.
बीते दिनों एक चैनल को दिए बयान में जिलाधिकारी रवीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम के आदेश के बाद बस्ती जिला प्रशासन क्या सुध लेता है.