प्रयागराज में बदला बस स्टेशन, वाराणसी-गोरखपुर की बसें अब मिलेंगी यहाँ से
रविवार से झूसी से मिलेंगी पूर्वांचल की बसें
21 दिसंबर से सिविल लाइंस बस स्टेशन से चलने वाली वाराणसी, गोरखपुर और जौनपुर रूट की बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. इन सभी बसों को झूसी वर्कशॉप स्थित रोडवेज के अस्थायी बस स्टेशन से चलाया जाएगा. रविवार से यह नई व्यवस्था लागू हो चुकी है.
अधिकारियों को भेजा गया निर्देश पत्र
इस संबंध में प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से सभी संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर नई व्यवस्था की जानकारी दे दी गई है. उद्देश्य यह है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके.
पुनर्विकास कार्य के चलते पहले भी बदली थी व्यवस्था
सिविल लाइंस बस स्टेशन में चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण पहले ही लखनऊ, अयोध्या और कानपुर रूट की बसों को विद्या वाहिनी मैदान स्थानांतरित किया जा चुका है. हालांकि, वाराणसी और गोरखपुर रूट की बसें अब तक सिविल लाइंस से ही संचालित हो रही थीं, जिससे स्टेशन के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती थी.
जाम बना बड़ी समस्या, प्रशासन ने लिया फैसला
बस अड्डे के सामने लगातार लगने वाले जाम को लेकर व्यापारिक संगठनों और स्थानीय लोगों की ओर से भी शिकायतें की गई थीं. इस मुद्दे को प्रशासन के सामने कई बार उठाया गया, जिसके बाद रोडवेज और जिला प्रशासन ने मिलकर बसों को झूसी स्थानांतरित करने की योजना पर मुहर लगा दी.
एक-दो दिन में पूरी तरह होगा स्थानांतरण
रोडवेज प्रशासन का कहना है कि रविवार से अधिकतर बसें झूसी से ही चलेंगी. शुरुआती एक-दो दिनों में कुछ बसें सिविल लाइंस से भी संचालित हो सकती हैं, लेकिन प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द सभी संबंधित रूट की बसों को पूरी तरह झूसी शिफ्ट कर दिया जाए.
नई व्यवस्था लागू होने के बाद वाराणसी, गोरखपुर और जौनपुर जाने वाले यात्रियों को सिविल लाइंस की बजाय झूसी बस स्टेशन पहुंचना होगा. प्रशासन का दावा है कि इससे शहर के प्रमुख चौराहों पर लगने वाला जाम कम होगा और यात्रियों को अधिक सुगम व सुरक्षित सफर मिल सकेगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।