बस्ती में बिरयानी दुकानों पर कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी से जल्द कदम उठाने की अपील
Leading Hindi News Website
On
सोमवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताआंें ने पड़ोसी देश बाग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के उत्पीड़न, बांग्लादेश के मयमनसिंह के भालुका इलाके में ईशनिंदा के आरोप में 25 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या, बिना लाइसेंस के विभिन्न स्थानों पर हैदराबादी बिरियानी, मुरादाबादी बिरियानी के नाम पर स्थानीय मुसलमानों के नाजायज सहयोग से बाहरी मुसलमानों द्वारा दुकानों के संचालन आदि के सवाल का ेलेकर जन आक्रोश रैली निकाली. रैली कम्पनीबाग से नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. महासंघ द्वारा राष्ट्रपति और जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि मामलों में त्वरित कार्यवाही हो.
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में विघटनकारी ताकतों द्वारा लक्ष्य बनाकर तथा चिन्हित करके हिन्दुओं का वीभत्स उत्पीड़न हो रहा है. हिन्दुओं की हत्या, बलात्कार आदि अमानवीय व नृशंष घटनायें हो रही है. इसी क्रम में बांग्लादेश में हिन्दू विरोधियों द्वारा सिर्फ दहशत फैलाने की बदनियती से कुछ दिन पूर्व हिन्दू मानव दीपू चन्द दास को घसीट-घसीट कर मारा गया तथा मानवता को तार-तार करते हुए नृशंष हत्या कर दी गयी, जिससे हिन्दुओं सहित आम जन मानस में घोर आक्रोश व्याप्त है और हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हो रही है. मांग किया कि दीपू चन्द दास के हत्यारों को फांसी मिले.
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती जनपद में विभिन्न स्थानों पर हैदराबादी बिरियानी, मुरादाबादी बिरियानी के नाम पर दुकाने संचालित की जा रही है तथा खुले में व आबादी के समीप जानवरों को काटा जाता है . यही नहीं अपमिश्रित फल का जूस व अन्य खाद्य पदार्थ बेचा जाता है, जिससे सार्वजनिक स्थल पर गन्दगी फैलती है और जन जीवन प्रभावित हो रहा है. यह स्थितियां चिन्ताजनक हैं. जगह-जगह पर अवैध रूप से अपमिश्रित फल के जूस, बिरियानी व मांस की दुकानों के संचालन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन की मंशा विफल हो रही है तथा हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हो रही है, जिससे आम जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है. मांग किया कि ऐसे अवैध दूकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाय.
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ कुलदीप मिश्रा, अभय सिंह, विवेक श्रीवास्तव अर्पण श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, बालकृष्ण सिंह, राकेश सिंह, सोनार सिंह, सतीश पाण्डेय, रूप नारायण गौड़, अभय चौधरी सिकंदर वर्मा, बलवंत वर्मा, उज्जवल सिंह, रवि शुक्ला, उपेंद्र, महेंद्र पाठक के साथ ही महासंघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है