यूपी के बस्ती में सील किए गए तीन निर्माणाधीन भवन, BDA ने बताई वजह
Basti News
.png)
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण ने सख्त एक्शन लिया है. BDA ने बस्ती में तीन निर्माणाधीन भवनों को सील करने का फैसला किया है. बीडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिन भवनों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.
बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण ने मड़वानगर, पिकौरा दत्तू राय और गांधी नगर में निर्माणाधीन भवन सील किए. मड़वानगर में नरसिंह गुप्ता, पिकौरा दत्तू राय में महमूद अहमद और गांधी नगर में पुरानी दुकान तोड़कर बन रही नई बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इन बिल्डिंग्स को सील करने के बाद नोटिस भी चस्पा किया गया है.
इस संदर्भ में बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि बस्ती विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण की अनुमति नहीं है. इसलिए चेकिंग चल रही है. जहां भी अवैध निर्माण होगा वहां एक्शन लिया जाएगा.
बुधवार को हुई कार्रवाई में अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता, हरिओम और अनिल कुमार की टीम ने शहर से लेकर हाईवे तक निरीक्षण किया.