यूपी के बस्ती में सील किए गए तीन निर्माणाधीन भवन, BDA ने बताई वजह
Basti News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण ने सख्त एक्शन लिया है. BDA ने बस्ती में तीन निर्माणाधीन भवनों को सील करने का फैसला किया है. बीडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिन भवनों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में रंगदारी दिखाने के लिए थाने में बनाई 'पिस्टल' के साथ रील? वीडियो वायरल हुआ तो अब गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: यूपी में बस्ती की 16 सड़कों के बदल जाएंगे दिन, PDW ने बनाया करोड़ों का प्लान, देखें पूरी लिस्ट
बुधवार को हुई कार्रवाई में अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता, हरिओम और अनिल कुमार की टीम ने शहर से लेकर हाईवे तक निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: आरक्षण के सवाल पर बस्ती बंद में शामिल हुये समाजवादी, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
प्राधिकरण का कहना है कि नक्शे से इतर कोई भी निर्माण कराना भारी पड़ सकता है. जिस तरह से नक्शा बना है वैसा ही निर्माण कार्य भी हो. बस्ती विकास प्राधिकरण उन भवनों को भी चिन्हित कर रहा है कि जिनका निर्माण नक्शे से अलग हुआ है.
On