यूपी के बस्ती में सील किए गए तीन निर्माणाधीन भवन, BDA ने बताई वजह

Basti News

यूपी के बस्ती में सील किए गए तीन निर्माणाधीन भवन, BDA ने बताई वजह
यूपी के बस्ती में सील किए गए तीन निर्माणाधीन भवन

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण ने सख्त एक्शन लिया है. BDA ने बस्ती में तीन निर्माणाधीन भवनों को सील करने का फैसला किया है. बीडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिन भवनों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण ने मड़वानगर, पिकौरा दत्तू राय और गांधी नगर में निर्माणाधीन भवन सील किए. मड़वानगर में नरसिंह गुप्ता, पिकौरा दत्तू राय में महमूद अहमद और गांधी नगर में पुरानी दुकान तोड़कर बन रही नई बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इन बिल्डिंग्स को सील करने के बाद नोटिस भी चस्पा किया गया है.

इस संदर्भ में बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि बस्ती विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण की अनुमति नहीं है. इसलिए चेकिंग चल रही है. जहां भी अवैध निर्माण होगा वहां एक्शन लिया जाएगा. 

Basti News: सफाई कर्मचारी संघ के कथित अधिवेशन और पैड़ का दुरूपयोग रोकने की मांग यह भी पढ़ें: Basti News: सफाई कर्मचारी संघ के कथित अधिवेशन और पैड़ का दुरूपयोग रोकने की मांग

बुधवार को हुई कार्रवाई में अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता, हरिओम और अनिल कुमार की टीम ने शहर से लेकर हाईवे तक निरीक्षण किया.

बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख यह भी पढ़ें: बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख

प्राधिकरण का कहना है कि नक्शे से इतर कोई भी निर्माण कराना भारी पड़ सकता है. जिस तरह से नक्शा बना है वैसा ही निर्माण कार्य भी हो. बस्ती विकास प्राधिकरण उन भवनों को भी चिन्हित कर रहा है कि जिनका निर्माण नक्शे से अलग हुआ है.

बस्ती: 6 जनवरी को जारी होगी मतदाता सूची का प्रारूप, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां यह भी पढ़ें: बस्ती: 6 जनवरी को जारी होगी मतदाता सूची का प्रारूप, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है