UP के लिए बड़ी खुशखबरी, UPSRTC की एसी डबल डेकर बसें अब जल्द भरेंगी फर्राटा, आया नया अपडेट

UPSRTC News

UP के लिए बड़ी खुशखबरी, UPSRTC की एसी डबल डेकर बसें अब जल्द भरेंगी फर्राटा, आया नया अपडेट
UPSRTC DOUBLE DECKER BUS

UP Roadways News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस संचालित की जाएगी. गुरुवार 3 अक्टूबर को लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस का रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है. प्रथम इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस को यूपी 32 एक्सएन 6968 नंबर सौंपा गया है, कल डबल डेकर बस के लिए ड्राइवर की ट्रेनिंग की जाएगी.

इसके पश्चात कुछ दिन बस का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल में सफलता पाने के पश्चात बस को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रथम इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस के संचालन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया जाएगा कि वे इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करें.

यह भी पढ़ें: यूपी में 15 बस अड्डों का हुआ निजीकरण? सांसद चंद्रशेखर बोले- आरक्षण छीन रही योगी सरकार

1 महीने से ज्यादा वक्त होने के पश्चात अब महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंच चुकी है प्रथम इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस, इस बस का रजिस्ट्रेशन लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित आरटीओ कार्यालय में हो चुका है. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का नंबर यूपी 32 एक्सएन 6968 रहेगा. नगरीय परिवहन निदेशालय की योजना है कि इस बस को नवरात्रि के समय ही संचालित किया जाए. निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि "अगले सोमवार से बस सेवा प्रारंभ करने की योजना है. बचे हुए दिनों में ड्राइवर की ट्रेनिंग पूर्ण हो जाएगी और बस का ट्रायल भी समाप्त हो जाएगा."

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जगह 178 करोड़ रुपए से बन रहा नया एक्सेस रोड, ट्रकों के लिए होगा ख़ास

अगर हम इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस की बात करें तो :- 
* इस बस में कुल 65 सिटें मौजूद हैं.
* यह बस भगवा रंग का है. 
* प्रथम फ्लोर से द्वितीय फ्लोर में जाने के लिए यात्रियों को प्रथम फ्लोर पर बनी सीढ़ियों से 8 स्टेप उपर चढकर द्वितीय फ्लोर पर आना होगा, द्वितीय फ्लोर पर आने के पश्चात यात्री सीट पर बैठकर सफर का आनंद उठा सकते हैं. 
* यह बस पूरी तरह से एयर कंडीशनर रहेगी.
* इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का टिकट प्राइस निश्चित कर लिया गया है. 
* लखनऊ में चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक बस के जैसे ही इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का भी टिकट प्राइस निश्चित किया गया है.
* इसके रूट की बात करें तो यह बस स्कूटर इंडिया से चिनहट में स्थित कामता तक संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार के इन रूटों पर बनेंगे 10 नए रेलवे स्टेशन, बनेगी 67 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन

नगरीय परिवहन निदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर, जयदीप वर्मा ने पुष्टि की है कि "पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में सफलतापूर्वक हो चुका है. इस नई बस को एक विशेष नंबर भी आवंटित किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है. अब बस के ट्रायल को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद इसे औपचारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी चल रही है." जयदीप वर्मा ने बताया कि "यह बस शहरवासियों के लिए यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है. जल्द ही, लोग इस नई इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस में सफर का अनुभव कर सकेंगे, जो निश्चित रूप से शहर के परिवहन प्रणाली में एक नया आयाम जोड़ेगी."

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 13th November 2024: धनु, वृषभ, तुला, मेष, मकर,कन्या, मीन, सिंह, कुंभ, वृश्चिक, कर्क, मिथुन आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास, 2 साल में होगा काम पूरा
यूपी के बस्ती में ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपए जीतने पर कितनी है पूरी सच्चाई ? सरकार ने कितना लिया टैक्स ?
लखनऊ के बाद अब इन 4 जिलों में चलेगी डबल डेकर बस, इन कंपनियों को मिला बस बनाने का टेन्डर
यूपी के बस्ती में बस अड्डे की बदलेगी जगह, इस जगह बन सकता है नया बस अड्डा
यूपी में रोजाना 50 हजार यात्री इस रूट की मेट्रो पर कर सकेंगे सफर, सेंट्रल स्टेशन तक चलने लगेगी मेट्रो
UPSRTC: लखनऊ से कानपुर जा रही थी बस, कंडक्टर और पैसेंजर के बीच हुई झड़प, वीडियो वायरल
यूपी के बस्ती में गाड़ी नंबर प्लेट पर करवा लीजिए यह काम नहीं तो होगी कार्रवाई
यूपी के इस जिले से इन रूट्स के रास्ते मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत !
यूपी के इस जिले में इन 6 रूटों पर अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
Mobile Sticky Bottom Ad