UPSRTC News: यूपी में 1000 करोड़ रुपये से 3108 वोल्वो बसें खरीदेगी सरकार, इन रूट्स पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
UP Roadways News
Leading Hindi News Website
On
UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे बड़े-बड़े राज्यों की तर्ज पर परिवहन निगम के बेड़े में अब अपनी वोल्वो बसें होंगी. इस योजना के तहत पहली बार एसी और नॉन एसी स्लीपर बसों के साथ ही हाईएंड लग्जरी वोल्वो बसे भी बेड़े का हिस्सा होगी. अभी तक अनुबंधित वोल्वो बसों का संचालन किया जाता रहा है. कुल 1000 करोडो़े की लागत से वाल्वो बसें खारीदी जायेंगी. यह फैसला परिवहन निगम की निदेशक मंण्डल की बैठक में पारित किया गया. इस बैठक में कई अन्य महत्तपूर्ण बैठक लिये गये है.
close in 10 seconds