यूपी में इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, सीएम योगी ने दिया तोहफा
-(1).png)
यूपी में कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनात अलग-अलग कैडेट के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने अपील की है. सरकार ने इन सरकारी कर्मचारियों को और अधिकारियों को विशेष भक्तों में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का खाका पूरा किया है. वित्त विभाग की टीम ने इससे संबंधित हर पहलुओं पर आदेश जारी कर दिया है सरकार के इस फैसले से 3500 से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में सचिवालय प्रशासन टीम में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को विशेष भत्ते बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव समिति की सिफारिश को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है वित्त विभाग ने इस आदेश भी कुछ पलों में जारी कर देगा.
इस निर्णय के बाद सचिवालय में कंप्यूटर टेक्नीशियन का भत्ता अब 790 रुपए जगह पर 890 रुपए की राशि कर दी गई है. सहायक समीक्षा अधिकारी और उनके समकक्ष वेतनमान अधिकारियों को अब तक विशेष भत्ते के तौर पर 1070 की राशि प्राप्त होती थी अब इसकी जगह पर 1275 रुपए बढ़ाकर दिया जाएगा. इस दौरान समीक्षा अधिकारी विशेष भत्ते में भी इजाफा करवा दिया गया है. विशेष अधिकारियों का भत्ता 1500 की राशि को बढ़ाकर 1800 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. प्रदेश सरकार से मिली सूत्रों के मुताबिक इस नई व्यवस्था को 1 जुलाई 2025 को लागू की जाएगी और कर्मचारियों को अगले वेतन भुगतान में समायोजित करके भुगतान करवाया जाएगा.
Read Below Advertisement
भत्तो में बढ़ोतरी से खिले यूपी कर्मचारियों के चेहरे
विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी सचिवालय के अनुभव अधिकारी के पदों पर विशेष भत्ता और समक्ष वेतन 1880 रुपए की राशि को बढ़ाकर 2250 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. सचिवालय सेवा के लिए और समक्ष वेतन के पैमाने पर अधिकारियों को अब 1940 रुपए राशि की जगह पर 2350 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. सचिवालय सेवा उप सचिव को 2270 रुपए राशि की जगह पर₹2500 की राशि दी जाएगी. संयुक्त सचिव और समकक्ष अधिकारियों को 2500 से 27 00 के बीच में राशि प्रदान की जाएगी. सचिवालय सेवा के विशेष सचिव समक्ष वेतनमान के अधिकारी को ₹2500 की राशि की जगह पर₹3000 की राशि प्रदान की जाएगी.
टीम ने इस जानकारी को भी बताया हिंदी प्रभाग में अनुभाग के अधिकारी हिंदी और उर्दू अलग-अलग वरिष्ठता के आधार पर लिस्ट तैयार करके उनका प्रमोशन करवाया जाएगा और विशेष सचिव को 8 नए पद पर नियुक्ति दी जाएगी इसके साथ-साथ अन्य विभागों की सुरक्षा दल, विधानभवन की सिक्योरिटी, अग्नि रक्षक, हेड सिक्योरिटी, लीडिंग, फायरमैन और पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा. योगी ने कहा राज्य सरकार कर्मचारियों की मेहनत और योगदान को सम्मान देना पहली प्राथमिकता है इनमें लगातार वृद्धि और निर्णय कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य किया गया है.