UP के बस्ती में अब ई-रिक्शा वालों के लिए नए नियम, जानें- किस रूट पर चल पाएगा कौन! कब से लागू होगा नियम?
UP Basti e-rickshaw drivers
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अब ई-रिक्शा को लेकर भी नए नियम आएंगे. जानकारी के अनुसार जिले को पांच जोन में बांटा कर जोनवाइज अलग-अलग नाम रखा जाएगा. इसके लिए शहर में तीन और ग्रामीण क्षेत्र में दो रूट बनाए गए हैं. फिलहाल शहर में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6-7 बजे तक कई इलाकों में लंबा जाम रहता है. इसमें ई रिक्शा वालों की वजह से लंबा जाम लगता है.
close in 10 seconds