Navratri के मौके पर योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, इन 1,000 लोगों को मिला खास प्रशिक्षण

UP News
shardiya navratri 2024

Navratri के मौके पर योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, इन 1,000 लोगों को मिला खास प्रशिक्षण
up safety for women

UP News: नवरात्रि के अवसर पर योगी सरकार की पहल पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को शक्ति सारथी के रूप में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है. उन्हें महिलाओं के सुरक्षित आवागमन के साथ ही सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोण्डा जिला प्रशासन द्वारा यह अनूठी पहल की जा रही है. दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर "शक्ति वंदन 2.0" कार्यक्रम के तहत "शक्ति सारथी" थीम निर्धारित की गई है. इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करना और उन्हें सशक्त बनाना है.   गोण्डा जिला प्रशासन ने बीते वर्ष शक्ति वंदन कार्यक्रम की शुरुआत की थी. तब करीब 12 हजार कन्याओं का पूजन कर रिकॉर्ड स्थापित किया गया था. 

close in 10 seconds

1000 से अधिक ऑटो और ई रिक्शा चालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में यह अनूठी पहल की जा रही है, जिसमें ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को महिलाओं के सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा  है. "शक्ति सारथी" पहल के तहत ऑटो चालकों का प्रशिक्षण महिला सुरक्षा को मजबूत बनाएगा और समाज में एक नया संदेश भेजेगा. कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. यह पहल इस बात पर आधारित है कि 90% से अधिक महिलाएं यात्रा के लिए ऑटो या ई-रिक्शा का इस्तेमाल करती हैं. शुरुआत में 1000 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को इस पहल के अंतर्गत शामिल किया गया है, जिन्हें महिलाओं की सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया है. भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी विस्तारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन ट्रेनों का बदला रूट, पुराने मार्ग से चलेगी यह ट्रेन

बिना डर के यात्रा कर सकेंगी महिलाएं 
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शक्ति वंदन 2.0 के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. 'शक्ति सारथी' पहल के अंतर्गत ऑटो चालकों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि महिलाएं बिना किसी डर के यात्रा कर सकें. यह कार्यक्रम समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बन रहे यह हाईवे, इन 195 गाँव में हुआ भूमि अधिग्रहण

यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर उत्पन्न कचरे का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और आधारभूत ढांचे में हुए सुधारों को प्रदर्शित किया जाएगा. "शक्ति सारथी" थीम पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई 50 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगेगी. कार्यक्रम में उन 9 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से समाज में विशेष योगदान दिया है. ये महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में उदाहरण स्थापित करने वाली हैं और उनके कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस तरह लेखपालों की कमी दूर करेगी योगी सरकार, गाँव के लिए बनाया खास प्लान

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी के इस हाईवे को मिली मंजूरी, 21 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, मिलेगा 600 करोड़ रुपए का मुआवजा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की दिन भर की बड़ी खबर, पढ़े एक क्लिक में
यूपी में इन ट्रेनों का बदला रूट, पुराने मार्ग से चलेगी यह ट्रेन
यूपी में इस तरह लेखपालों की कमी दूर करेगी योगी सरकार, गाँव के लिए बनाया खास प्लान
यूपी के इस जिले को मिली इन 4 रूटों की ट्रेन, मुंबई, दिल्ली जाने में होगी आसानी
Aaj Ka Rashifal 12 December 2024: कुंभ, कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर, मिथुन, धनु, वृषभ, मेष,मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बन रहा 112 किलोमीटर लंबा हाईवे, 96 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, मुंबई जाने में होगी आसानी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक क्लिक में पढ़े दिन भर की खबर
यूपी के इन जिलों में बनेगा नया केन्द्रीय विद्यालय, देंखे लिस्ट
CM Yogi In Basti: बस्ती अब बस्ती नहीं नगर बन चुका है- सीएम योगी आदित्यनाथ