यूपी के इन जिलों में बनेगा नया केन्द्रीय विद्यालय, देंखे लिस्ट

यूपी के इन जिलों में बनेगा नया केन्द्रीय विद्यालय, देंखे लिस्ट
यूपी के इन जिलों में बनेगा नया केन्द्रीय विद्यालय, देंखे लिस्ट

अब एक बार फिर नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति मिली है। अब देखना होगा कि ये स्कूल कबतक मूर्तरूप ले पा रहा है। जानकारी के अनुसार देशभर में नए 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाने हैं।

धरातल में उतरेगा स्कूल तभी बनेगी बात

×
नई शिक्षा नीति के लिए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों को पीएमश्री में मॉडल विद्यालय बनाया जा सके इसके लिए नए स्कूलों के लिए करोड़ो का बजट रखा गया है। इस पहल से विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर आवासीय सरकारी विद्यालय तो मिलेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेंग़े। उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लोगों को गुड न्यूज मिलने जा रही है। आने वाले समय में यूपी के अयोध्या और कन्नौज सहित पांच जिलों में एक-एक नया केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को एक बयान के जरिए जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश प्रदेश के अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज जिलों में निकट भविष्य में पांच नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील

कई साल तक चलती रही तलाश

महाराज की सरकार ने आदेश दिया है कि इससे सम्बन्धित प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है और इन स्कूलों के खुलने से राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी। यह देश में सबसे अधिक होगी। बयान के अनुसार, इन नए स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के स्तर में और सुधार होने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित छात्रों को मुख्यधारा में लाये जाने की उम्मीद है। 
प्रत्येक नए स्कूल की क्षमता 960 छात्रों की होगी। बयान में कहा गया है कि पांच नये स्कूलों में 4,800 छात्रों को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान की जाएगी। दरअसल वैश्विक महामारी कोविड के पहले तीन साल तक स्कूल खोल जाने का आश्वासन मिलता रहा। इसको लेकर कई बार स्कूल के चयन की प्रक्रिया चली। वही स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पहल होती रही। इसके अलावा स्कूल निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जाती रही है। यह बात अलग यह है कि दावा और आश्वासन सपना बनकर ही रह गया था। अब यह सपना सच साबित होता दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली

नई स्वीकृति से फिर जागी उम्मीद

मानव संसाधन विकास मंत्रालय से शहर में सिविल वर्ग के लिए एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मंजूरी साल 2010 में मिली थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद वहां से आई टीम ने सिविल लाइन स्थित आइटीआइ भवन का निरीक्षण किया था। चयनित स्थान पर स्कूल संचालित करने की व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी दी थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने स्कूल खुलवाने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और स्कूल खुलते.खुलते रह गया। इनसे नौकरी के 315 स्थायी अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 122 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे, जिनमें लखनऊ संभाग में 48 स्कूल और आगरा व वाराणसी संभाग में 37-37 स्कूल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में 20 हजार लोगों का कटा बिजली का कनेक्शन, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली
Aaj Ka Rashifal 13 January 2025: मिथुन, कुंभ, तुला, कन्या, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन, कर्क, धनु, वृषभ, मेष, का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील
यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत