यूपी में रेलवे ऑफिस पर सीबीआई की रेड, फ़ाईलें तलाशना शुरू

यूपी में रेलवे ऑफिस पर सीबीआई की रेड, फ़ाईलें तलाशना शुरू
Uttar Pradesh News

यूपी में भ्रष्टाचार के कई नए मामले आए दिन लगातार सामने आ रहे हैं जो सार्वजनिक विश्वास तथा सरकार की छवि पर भी असर डाल रहा है राज्य सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश से करने का दिशा निर्देश दिया है कि जांच प्रक्रिया में प्रदर्शित तथा तटस्थता सुनिश्चित की जाए. 

भष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन लगातार भ्रष्टाचार का मामला आसमान छू रहा है मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सीबीआई ने सोमवार के दिन शाम के समय डीआरएम ऑफिस में टीम के साथ छापा मारा है जिसमें उत्तर रेलवे राजधानी लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में तैनात महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. इस दौरान सीबीआई की टीम छापे से डीआरएम ऑफिस में काफी समय तक अफरातफरी मची रही तथा अधिकारी व कर्मचारी काफी समय तक परेशान ही रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन गाँव में भी आयेंगे पर्यटक, योगी सरकार ने बनाया पूरा प्लान

इस दौरान रेलवे के इंजीनियरिंग अनुभाग में अंजुम निशा बाबू है  जिसमें आरोप पर लगाया गया है कि एक बिल पास करने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत लेने की बातचीत की थी ठेकेदार ने इसके शिकायत सीबीआई से तत्काल कर दिया फिर उसके बाद देर शाम करीब ही चार ही बजे लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस में बाहर बुलाया. 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 700 करोड़ रुपए की इस परियोजना का किया शिलान्यास


सरकार ने लिया ठोस कदम, समाप्त होगा भ्रष्टाचार

अब इस दौरान महिला कर्मी ने जैसे ही लिफाफा को पकड़ने की कोशिश किया इसी सही मौके पर सीबीआई की समस्त टीम ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया फिर उसके बाद सीबीआई देर शाम तक ऑफिस में डटी रही. इसी बीच राज्य सरकार ने भी राज्य में भ्रष्टाचार पर कट्टर कार्रवाई का ऐलान करते हुए स्पष्ट किया है कि इस शासन में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और उनके परिवारों को बक्सा नहीं जाएगा यह घोषणा विभिन्न मोर्चे पर की गई कार्रवाइयों के साथ हुई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा फोरलेन, 2.22 करोड़ रुपए में होगा निर्माण

उन्होंने आगे कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों और आरकजकता फैलाने वाले पर एक जैसी कार्रवाई की जाएगी. इसी कठोरता से निपटा जाएगा जैसी अपराधियों को किया जाता है. सरकार ने कहा कि अपराध माफिया तथा भ्रष्टाचार हमारी सरकार पूर्ण रूप से समाप्त कर रही है सख्त कार्रवाई तथा पारदर्शिता ही इसका एक मूल मंत्र है. अगर राज्य में भ्रष्टाचार का दोष सिद्ध होता है तो दोषी की आने वाली पीढियों को भी सरकारी नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश मे इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि का होगा अधिग्रहण

On